बागेश्वर न्यूज : जिले में धूमधाम से मना मतदाता दिवस

बागेश्वर। 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान में तहसील परिसर, बागेश्वर में मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन…

बागेश्वर। 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान में तहसील परिसर, बागेश्वर में मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाने के साथ ही नये युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराये गयें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्र्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जो शपथ आज मतदाता दिवस के अवसर पर सभी ने ली है। उसको आत्मसात करने की आवश्यकता है तथा लोकतन्त्र को मजबूत करने के लिए सभी को अपना मताधिकारी का प्रयोग करना आवश्यक है। उन्होंने नये युवा मतदाताओं से मतदाता सूची में शामिल होने के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि नये युवा मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है और अभी तक अपना फोटो पहचान पत्र नहीं बनाया है। वह अपना फोटो पहचान पत्र अवश्य रूप से बनवा ले।

उन्होंने शपथ दिलाई है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परमपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वीप टीम से अपेक्षा की है कि वे जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि कोई भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से न छूट पायें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र के लिए यह जरूरी हैं कि सभी को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराना हैं इसमें कोर्इ संशोधन कराना है तो उसे अवश्यक कर लें। उन्होंने सभी तहसीलों एवं निर्वाचन से जुडें अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की हैं कि स्वच्छ एवं शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार करने में सभी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित लोगो को मतदान की शपथ दिलार्इ। सभी ने श्पथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हुए हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखगें। स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निभ्र्ाीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी को प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत ने नये मतदाताओं को अपने फोटो पहचान पत्र बनाने पर बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भविष्य में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *