ट्रेन में वेटिंग सीटें आसानी से मिलेगी, टीटीई को मिला हैंड हेल्ड टर्मिनल

बरेली। इज्जतनगर मंडल पर गाड़ी सं. 12091/12092 नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस, 15035/15036 काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12209/12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीबरथ एक्सप्रेस गाड़ियों में रेलवे के…


बरेली। इज्जतनगर मंडल पर गाड़ी सं. 12091/12092 नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस, 15035/15036 काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12209/12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीबरथ एक्सप्रेस गाड़ियों में रेलवे के चल टिकट परीक्षकों को हैण्ड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपलब्ध कराए गए है।

इज्जतनगर मंडल पर उपलब्ध हुए 29 हैण्ड हेल्ड टर्मिनल सुविधा का विस्तार निकट भविष्य में अन्य ट्रेनों में भी किया जाएगा। अब चल टिकट परीक्षक चार्ट के स्थान पर हैण्ड हेल्ड टर्मिनल लेकर चलेंगे।

रेलयात्रियों को हैण्ड हेल्ड टर्मिनल से बहुत प्रकार से लाभ है, चल टिकट परीक्षक यात्रियों के नांट टर्नअप होने पर जैसे ही खाली बर्थ हैण्ड हेल्ड टर्मिनल में फीड करेंगे, आरएसी के बर्थ आंटोमेटिक कन्फर्म हो जाएगे। टिकट कन्फर्म हो जाने की सूचना यात्रियों के मोबाइल पर पहुंच जाएगी।

आरएसी क्लीयर होने के बाद बर्थ खाली होने पर प्रतीक्षा सूची के यात्रियों का टिकट भी कन्फर्म हो जाएगा। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को राहत मिलेगी, साथ ही पारदर्शिता आएगी और यात्रियों को समय रहते बर्थ की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

नैनीताल : कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *