Almora: नशे में वाहन चला रहा था रात और लग गया पुलिस के हाथ

-दूसरा नशे में दिखा रहा था उत्पात का कारनामा, गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां एक चालक गत रात्रि शराब के नशे में वाहन चला रहा था…

-दूसरा नशे में दिखा रहा था उत्पात का कारनामा, गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एक चालक गत रात्रि शराब के नशे में वाहन चला रहा था और वह भी बिना कागजात। जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसका वाहन भी सीज हो गया। इसके अलावा एक व्यक्ति शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचा रहा था, वह भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उक्त दोनों मामले द्वाराहाट थानांर्गत के हैं। गत रात्रि में चौकिंग के दौरान उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने कफड़ा-छबीसा मार्ग पर वाहन संख्या यूके 01टीए-4230 को रोककर चैक किया, तो चालक जितेन्द्र सिंह, निवासी मल्ली किरौली, तहसील द्वाराहाट शराब के नशे में वाहन को चलाता पाया। चेक करने पर पता चला कि चालक के पास वाहन के वैध कागजात भी नहीं हैं। पुलिस ने चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया और उसका मेडिकल भी कराया।

इसके अलावा चेकिंग के दौरान ही द्वाराहाट थाना पुलिस ने पंकज सिंह निवासी ग्राम मल्ली किरौली, तहसील द्वाराहाट को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाते पाया। इस पर उसे धारा-81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर लोक न्यूसेंस फैलाने वाले 06 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर मौके पर 1500 रुपये का जुर्माना वसूला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *