Big News: इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ निकला था स्मैक बेचने और पहुंच गया थाने, 64 हजार रुपये की स्मैक के साथ बैरियर पर दबोचा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद में एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। इसी क्रम में एक और युवक 64 हजार रुपये की स्मैक के साथ दबोचा गया है। युवक पिथौरागढ़ जिले का है।

पुलिस धारानौला चौकी के प्रभारी अमरपाल सिंह को चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर पर बिना मास्क के घूम रहा एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ, तो उन्होंने उससे पूछताछ की और तलाशी ली। युवक सौरभ चन्द्र कोहली पुत्र मदन लाल कोहली, निवासी ग्राम पीलखो, पोस्ट ननोली, थाना गंगोलीहाट,​ जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से 06.41 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। साथ ही इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ। बरामद स्मैक की कीमत करीब 64 हजार 100 रुपये बताई गई है।

मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार ने बताया कि आरोपी युवक हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था, उसका इरादा इसे छोटी—छोटी पुड़िया बनाकर बेचना और मुनाफा कमाना था। मगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/21 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया और अग्रिम कार्यवाही की गई। चौकी प्रभारी अमरपाल सिंह के साथ टीम में कांस्टेबिल हिमांशु, नंदन राम व वीरेंद्र गोले भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *