मौसम ने ली करवट, इन 04 जनपदों में बारिश—ओलावृष्टि, 05 में हिमपात की सम्भावना

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून उत्तराखंड में आज मौसम ने फिर करवट ली है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश ​मैदानी व पर्वतीय भू—भागों में घने बादल छाये…

मौसम ने अचानक मारी पलटी, बिन बारिश हल्की बर्फबारी

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

उत्तराखंड में आज मौसम ने फिर करवट ली है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश ​मैदानी व पर्वतीय भू—भागों में घने बादल छाये हैं और बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में 24 से 48 घंटों में बारिश व ओलावृष्टि तथा पांच पर्वतीय जनपदों में बर्फवारी की सम्भावना जाहिर की है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज शनिवार और कल रविवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। इसके अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्का हिमपात हो सकता है। अल्मोड़ा में भी बारिश की सम्भावना है, ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात भी हो सकता है। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : आज कभी भी जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची, जानें क्या बोले गोदियाल

ज्ञात रहे कि उत्तराखंड में मौसम लगातार मिजाज बदल रहा है। गुरूवार व शुक्रवार को जहां कुछ इलाकों में धूप खिली वहीं कई पर्वतीय भू—भागों में बारिश, ओलावृष्टि व हिमपात भी हुआ। हालांकि शुक्रवार को ज्यादातर इलाकों में धूप खिली थी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अब भी प्रदेश में मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हिमालयी क्षेत्रों में वर्षा बादल विकसित हो गए हैं। ऐसे में उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी के भी दौर फिर शुरू हो सकता है। यह भी बता दें कि शुक्रवार को मसूरी समेत आसपास के इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी, जो करीब एक घंटे तक चली थी। जिसके बाद धूप खिलने की आशा थी, लेकिन मौसम शायद इतने जल्दी खुलने वाला नहीं है।

उत्तराखंड : सूची से पहले आ गया हरक सिंह रावत का माफीनामा, कांग्रेसी नेत्री बोली आखिरी पैरा पढ़ लो

इधर अल्मोड़ा—रानीखेत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। आकाश में सुबह से ही बादल हैं और धूप के दूर—दूर तक दर्शन नहीं हो रहे हैं। जिस कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के चलते भी लोगों को बुखार, खांसी व सर्दी—जुखाम की शिकायत हो रही है। चिकित्सकों के अनुसार इस मौसम में विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। जितना हो सके शरीर को गर्म रखा जाये। अदरख, तुलसी, लोंक व काली मिर्च की चाय इस मौसम में लाभप्रद है। शहद का भी गुनगुने पानी के साथ प्रयोग करें। कोई भी ठंडा पेय, ठंडे फल—सब्जियों के सेवन से बचें और तीन दिन तक बुखार नहीं उतरने पर चिकित्सक से संपर्क अवश्यक करें। यह वायरल बुखार भी हो सकता है।

उत्तराखंड भाजपा में बगावत के सुर : टिकट न मिलने से नाराज मनोज साह समेत 300 कार्यकर्ताओं का सामूहिक इस्तीफा – निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान

चुनावी हलचल: कपकोट में फूटी कई भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी, 39 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *