Breaking : रविवार और सोमवार भारी बारिश—ओलावृष्टि का पूर्वानुमान

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून उत्तराखंड के पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के लौट…

उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

उत्तराखंड के पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के लौट जाने के बावजूद पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव दिखाई देने के कारण कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 17 व 18 अक्टूबर को एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश को लेकर जहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं तमाम जनपदों में जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन के संबंधित महकमे ने भी आवश्यक सावधानी बरतने का फैसला लिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ व मैदानी इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। उल्लेखनीय है कि इस साल मानसून की बारिश अन्य सालों के अनुपात में कम हुई है। हालांकि इस वर्ष मानसून कुछ लंबा जरूर खिंचा है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रति वर्ष उत्तराखंड में सामान्य रूप से 1176.9 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 1153.4 मिमी ही हुई। इस साल, यानी वर्ष 2021 में बागेश्वर में सबसे अधिक 2215.8 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य बारिश 842.7 से काफी अधिक है। वहीं, हरिद्वार में सबसे कम 752 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्यत: हरिद्वार में 971.2 मिमी बारिश होती है। प्रदेश की राजधानी देहरादून की यदि बात करें तो यहां सामान्य से 11 फीसदी कम बारिश हुई है। यहां इस साल सिर्फ 1362.4 फीसदी बारिश हुई, जबकि अन्य साल 1524.6 मिमी बारिश होती आई है।

पहाड़ में यदि अब बारिश होती है तो इसमें नुकसान की सम्भावना तो नहीं है, लेकिन ठंड का आगाज़ जरूर हो जायेगा। इन दिनों पहाड़ों में दोपहर तेज चटख धूप तो शाम को सूर्य अस्त होने पर कुछ ठंड का अहसास जरूर होने लगा है। ऋतु परिवर्तन के साथ ही सर्दी—जुखाम व बुखार की भी लोग शिकायत कर रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार सर्द मौसम में हालांकि बीमारियां कम हुआ करती हैं, लेकिन त्वचा व सांस संबंधी तकलीफों से जूझने वाले लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ जाती हैं। इधर उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी चेतावनी जारी की है। अतिवृष्टि से नुकसान होने पर आपतकालीन नंबर 1070 और 1077 पर संपर्क किया जा सकता है। आम जन से सावधानी रखते हुए सुरक्षित रहने की अपील जारी की है। इधर अल्मोड़ा, रानीखेत व मसूरी में आज सुबह झमाझम बारिश हुई। अधिकांश जनपदों में बादल छाये हैं और रि​मझिम बारिश रूक—रूक कर चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *