कहते हैं मोहब्बत यूं ही नहीं मिलती जब मिलती है तो बेहतर मिलती है। कहा भी गया है कि प्यार किया नहीं जाता बस हो जाता है। ऐसी ही एक लव स्टोरी उत्तराखंड की IPS रचिता जुयाल की है। पढ़ते हैं प्यार की कहानी 

IPS रचिता जुयाल बताती हैं कि, बात उन दिनों की जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर में इत्तेफाक से उनकी मुलाकात यशस्वी जुयाल नाम के एक शख्स से हुई। वह यशस्वी को पहले से नहीं जानती थीं।

बातचीत के दौरान पता चला कि वे एक आर्टिस्ट भी हैं तो बातचीत होने लगी। बात करते-करते दोस्ती हो गई। जो आगे चलकर प्यार में बदल गई। और फिर शादी कर ली। अब दोनों हैप्पी मैरिड कपल हैं।

आईपीएस रचिता जुयाल और यशस्वी जुयाल की शादी पिछले साल 2022 के अप्रैल महीने में हुई थी। सोशल मीडिया पर दोनों की इस खूबसूरत जोड़ी की काफी सराहना हो रही है।

वह यशस्वी को पहले से नहीं जानती थीं। बाद में पता चला कि यशस्वी जुयाल (Yashasvi Juyal) प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और टेलीविजन होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) के भाई हैं।

आईपीएस रचिता जुयाल नैनीताल और बागेश्वर जिले की SP रहीं। जहां से उन्हें 26 September 2020 को एसपी के पद से हटाकर उत्तराखंड गवर्नर का एडीसी बनाया गया। अब वह वतर्मान में अल्मोड़ा जिले की एसएसपी है।