Uttarakhand Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को आ सकता है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बता दें कि, उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च 2023 से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चली थी।

इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 1253 केंद्र बनाये गए थे। जिनमें हाईस्कूल में 1 लाख 32 हजार से अधिक और इंटरमीडिएट में 1 लाख 27 हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी।

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर परिणाम देख सकते है।