ब्रेकिंग न्यूज : सहेली से झगड़ा क्या हुआ, युवती ने उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कर दिया बदनाम, पुलिस के सामने मांगी माफी

चंपावत। एक युवती ने अपनी ही सहेली की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें सहेली की फोटोशाप्ड फोटो डाल कर उस पर अपमानजनक टिप्पणियां की।…

चंपावत। एक युवती ने अपनी ही सहेली की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें सहेली की फोटोशाप्ड फोटो डाल कर उस पर अपमानजनक टिप्पणियां की। नतीजा यह हुआ कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा छानबीन से ज्ञात ​हुआ कि यह हरकत करने वाला कोई अन्य व्यक्ति नहीं बल्कि पीड़िता के गांव की एक युवती है।
दरअसल चंपावत जिले के पाटी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव मैराली गांव की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बना पर उसकी फोटो डालकर उसके साथ अपमान जनक टिप्पणियां कर रहा है। यह घटना चार मई की है।
जिस पर चम्पावत में स्थापित साइबर सैल ने उक्त प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए फर्जी आईडी बनाने वाले की पहचान हेतु फेसबुक को पत्राचार किया गया। साइबर सैल चम्पावत की जॉच में निशा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले की पहचान मैरोली गांव की ही एक युवती के रूप में हुई।
यह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। उक्त मामले में आरोपी का नाम प्रकाश में आने पर कल उसे एवं उसके परिजनों को थाना पाटी में बुलाकर पुछताछ की गयी तो उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि पीड़िता और वह एक ही गांव के हैं तथा हमारे बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद होने के कारण मैने उससे बदला लेने के उद्देश्य से पीड़िता की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर तथा उसकी फोटो डालकर उसके विरूद्ध सोशल मीडिया के माध्यम से अपमानजनक पोस्टें डालनी शुरू कर दीं।
साइबर सैल चम्पावत एवं थाना पाटी पुलिस द्वारा आरोपी युवती की काउसलिंग की गयी। जिसमें आरोपी युवती ने लिखित में अपना मॉफीनामा दिया तथा भविष्य में दुबारा ऐसा अपराध नहीं करने की बात स्वीकार की गयी। उक्त प्रकरण में पीडिता द्वारा भी आरोपी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही चाहने के कारण अभियुक्ता संजना को धारा 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया तथा भविष्य में सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की फर्जी आईडी नहीं बनाने की चेतावनी दी गयी। पुलिस टीम मे उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह रमोला, प्रभारी साइबर सैल, सिपाही भुवन पाण्डे (सर्विलांस सैल) उप निरीक्षक चन्द सिंह रावत व महिला कांस्टेबल पूनम राणा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *