HomeCNE Specialहल्द्वानी न्यूज : रामपुर रोड की केशवकुंज कालोनी से क्या रिश्ता है...

हल्द्वानी न्यूज : रामपुर रोड की केशवकुंज कालोनी से क्या रिश्ता है गुलदार के शावक का, यदाकदा आकर चाहर दीवारी से निहारता है फिर चला जाता है

हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित केशवकुंज कालोनी से तेंदुए के एक शावक का रिश्ता कुछ ज्यादा ही मजबूत होता जा रहा है, पिछले कई दिनों से गुलदार का यह शावक लगातार इस कालोनी की बाउंड्री वाल पर चढ़कर कालोनी को निहारता है और फिर कुछ ही देर में दूसरी ओर जंगल में ओझल हो जाता है। पिछले कुछ दिनों से उसका यह क्रम रुका हुआ था लेकिन दो ​तीन दिनों से उसने फिर दीवार पर चढ़कर कालोनी को निहारना शुरू कर दिया है।

हालांकि अभी तक गुलदार के इस शावक ने किसी प्रकार की आक्रामकता नहीं दिखाई है लेकिन एक खूंखार वन्य प्राणी के हर रोज कालोनी के इतने नजदीक आ जाने से लोगों में खौफ पैदा होना स्वाभाविक है। कल शाम भी लगभग छह सात महीने का श्ह शावक कालोनी की चाहर दीवारी पर चढ़ा। कुछ देर वहां टहला और आराम से पसर कर बैठ गया। इसके बाद वह कुछ देर बाद जंगल में लापता हो गया। कालोनीवासियों ने वन विभाग से गुलदार के इस शावक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments