Bageshwar Breaking: बाहरी व्यापारी ने पालिकाध्यक्ष पर आरोप मढ़े, तो फिर उठा बवाल

पालिकाध्यक्ष की तहरीर पर हरकत में आई पुलिस एसडीएम ने दोनों पक्षों की सुलह कराई, मामला शांत सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनुमाइशखेत मैदान में बाहरी व्यापारियों की…

  • पालिकाध्यक्ष की तहरीर पर हरकत में आई पुलिस
  • एसडीएम ने दोनों पक्षों की सुलह कराई, मामला शांत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नुमाइशखेत मैदान में बाहरी व्यापारियों की दुकानें नहीं लगने दी, तो आज एक बारगी फिर हल्का बवाल सा खड़ा हो गया। यह बवाल तब खड़ा हुआ, जब एक व्यापारी ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर डाली और इस पर पालिकाध्यक्ष ने व्यापारी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दे दी। इस पर उपजिलाधिकारी ने मामले में दोनों पक्षों को बुलाया। इसके बाद बाहर से आए व्यापारी ने माफी मांगी और मामला शांत हो गया है।

मालूम हो कि लखनऊ के व्यापारी जावेद अहमद को पालिका ने नुमाइशखेत मैदान पर 40 दुकानें लगाने की अनुमति दी थी। एक दुकान से प्रतिदिन पांच हजार रुपये किराया भी निर्धारित था। जिसका नगर व्यापार मंडल ने विरोध किया। तहसील प्रशासन को दुकानें हटानी पड़ी। इस बीच बाहर के व्यापारी जावेद ने कहा कि उन्हें नगर पालिकाध्यक्ष ने बुलाया है और उनसे पैसे भी लिये हैं। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

इस पर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने व्यापारी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी और कहा कि उन्हें बदनाम किया गया। उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। तहरीर के बाद पुलिस हरकत में आई। उपजिलाधिकारी हरगिरी ने पालिकाध्यक्ष और व्यापारी के बीच मध्यस्थता की। पालिकाध्यक्ष खेतवाल ने कहा कि आरोपित व्यापारी जावेद ने उनसे माफी मांग ली है। वह प्रार्थना पत्र वापस ले रहे हैं। इस मौके पर कोतवाल जगदीश ढकरियाल, तहसीलदार दीपिका आर्य आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *