Uttarakhand : यहां कोतवाली में तैनात महिला सिपाही की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

काशीपुर। यहां काशीपुर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही की अज्ञात वाहन की चपेट आकर दर्दनाक मौत हो गई। महिला सिपाही की मौत के बाद जहां…


काशीपुर। यहां काशीपुर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही की अज्ञात वाहन की चपेट आकर दर्दनाक मौत हो गई। महिला सिपाही की मौत के बाद जहां पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने महिला सिपाही के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली में तैनात महिला सिपाही को बाजपुर रोड पर गुरुवार देर शाम अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल महिला सिपाही को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय नीलम रत्नाकर काशीपुर कोतवाली में पैरोकार के पद पर कार्यरत थीं। मूल रूप से विवेकानंदपुरी अल्मोड़ा निवासी नीलम का विवाह करीब दस वर्ष पूर्व मानसरोवर कॉलोनी दिल्ली रोड मुरादाबाद में विश्वदीप के साथ हुआ।

उत्तराखंड : सीएम धामी की योगी से मुलाकात, सुलझा 21 साल पुराना परिसंपत्ति विवाद

मार्च 2021 से वह काशीपुर कोतवाली में सिपाही के पद कार्यरत थीं। वह काशीपुर से रुद्रपुर कोर्ट पैरोकार थीं। इससे पहले वह जसपुर कोर्ट में तैनात थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2006 बैच की सिपाही नीलम आज काशीपुर कोतवाली से कोर्ट कार्य के लिए रुद्रपुर गई थी। वहां से शाम को वह लौटी थी।

बताते हैं कि फोरलेन आईजीएल पुलिया के पास सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

उत्तराखंड : घर में चल रही थी सगाई की तैयारी, सेना के जवान ने फंदा लगा कर ली आत्महत्या

Uttarakhand : यहां रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *