अल्मोड़ा न्यूज : महिलाओं ने फूंका योगी व मोदी सरकार का पुतला, महिला अत्याचारों को लेकर सरकारों को कोसा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने महिलाओं से बलात्कार, हत्या, दरिंदगी व महिला अत्याचारों में वृद्धि होने पर कड़ा ऐतराज जताया और…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने महिलाओं से बलात्कार, हत्या, दरिंदगी व महिला अत्याचारों में वृद्धि होने पर कड़ा ऐतराज जताया और उन्होंने बलरामपुर और हाथरस समेत अन्य जिलों में हुई ऐसी घिनौने कांडों की भर्तसना की और मोदी सरकार व योगी सरकार का पुतला फूंका। पुलिस की लापरवाहियों पर भी सवाल उठाए।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति अल्मोड़ा, महिला समिति अल्मोड़ा, चिंतन, ग्रीन हिल्स, शिल्पकार वेलफेयर आदि संस्थाओं, अखिल भारतीय नौजवान सभा, अखिल भारतीय किसान सभा आदि से जुड़ी महिलाएं यहां चौघानपाटा में एकत्रित हुईं। जहां उन्होंने महिला अत्याचारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसके लिए पुलिस की लापरवाही और सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि अनेक ज़िलों में युवतियों व महिलाओं के साथ बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, दरिंदगी व निर्मम हत्या की घटनाएं हो रही हैं। इनसे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ गया है और पुलिसिया लापरवाहियां उजागर हो चुकी हैं। इसके बाद चौघानपाटा में योगी सरकार व मोदी सरकार का पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन को एडवा की राज्य अध्यक्ष सुनीता पांडे, ज़िला अध्यक्ष मुन्नी प्रसाद, चिंतन संस्था की आशा देवी, महिला समिति अल्मोड़ा की अध्यक्ष तारा पंत, शिल्पकार वेलफेयर सोसायटी की ज़िला अध्यक्ष रीता आर्या, ग्रीन हिल्स की वसुधा, किसान सभा के जिला अध्यक्ष दिनेश पांडे, नौजवान सभा के यूसुफ तिवारी, मुमताज, मानसी आर्या आदि ने संबोधित किया। बाद में आठ मांगपत्र राष्ट्रपति को भेजा।प्रदर्शन में भानु पांडे, जया पांडे, अंजलि आर्य, प्रीति आर्य, रीतू, किरण राणा, पार्वती रावत, दिशु, ममता देवी, मंजू पंत, कार्तिकेय आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *