हिमाचल न्यूज : महिला आईएएस को सोलन के शूलिनी माता मंदिर में हवन करने से रोका, अफसर ने ऐसे पढ़ाया पुजारियों को समानता का पाठ

सोलन। नवरात्र के अवसर पर हम देवी के नौ रूपों की पूजा करते हैं, लेकिन अपने आसपास घूमने वाली देवियों को माता की पूजा तक…

सोलन। नवरात्र के अवसर पर हम देवी के नौ रूपों की पूजा करते हैं, लेकिन अपने आसपास घूमने वाली देवियों को माता की पूजा तक नहीं करने देते। ऐसा ही कुछ हुआ सोलन की शहर की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी के दरबार में, जहां पुजारियों ने महिला आईएएस को हवन में हिस्सा लेने से रोक दिया। ​यह आईएएस इस समय सोलन की तहसीलदार है और मंदिर की प्रशासनिक अधिकारी भी है… नाम है रितिका जिंदल, रितिका ने पुजारियों के फरमान को चुपचाप बर्दाश्त नहीं किया उसका विरोध किया और धर्म का झंडा उठाए नियक कायदे करने वाले पुजारियों को सामाजिक समानता का पाठ भी पढ़ा दिया।
हिमाचल के दैनि समाचार पत्र अमर उजाला ने इस खबर को प्रकाशित किया है। खबर के मुताबिक दुर्गा अष्टमी पर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित मां शूलिनी के दरबार में महिला आईएएस अफसर रितिका जिंदल को हवन यज्ञ करने से रोक दिया।

पंडितों ने तर्क दिया कि कोई भी महिला हवन में हिस्सा नहीं ले सकती। पंडितों ने यह पाठ उस महिला अधिकारी को पढ़ाया, जो आईएएस हैं और कार्यकारी तहसीलदार होने के साथ मंदिर अधिकारी भी हैं। रितिका ने अष्टमी पर वहां मौजूद पंडितों को न केवल समानता का पाठ पढ़ाया, बल्कि हवन में भाग भी लिया। एक ओर अष्टमी पर मंदिर में कन्याओं का पूजन किया जाता है। नारी के सम्मान के लिए बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, लेकिन शूलिनी मंदिर में हुई यह घटना बताती है कि आज भी समाज में महिलाओं को समानता की दृष्टि से नहीं देखा जाता। स्वयं नारी के रूप में विराजमान शूलिनी देवी के मंदिर में जब एक महिला ने इस पूजा में भाग लेने का आग्रह किया तो उन्हें रोक दिया गया। 

रितिका जिंदल ने कहा कि आज अष्टमी के दिन हम महिलाओं के सम्मान की बात तो करते हैं, लेकिन उन्हें उन्हीं के अधिकारों से वंचित रखा जाता है। उन्होंने बताया कि वह सुबह मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने गई थीं। मंदिर में महिलाओं के प्रवेश और पूजा करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन वहां हवन चल रहा था। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से हवन में भाग लेने का आग्रह किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें साफ मना कर दिया और कहा कि जबसे मंदिर में हवन हो रहा है, तबसे किसी भी महिला को हवन में बैठने का अधिकार नहीं है।

इस मानसिकता को देखकर उन्हें भारी धक्का लगा और उन्होंने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को ऐसी विचारधारा बदलने की आवश्यकता है और इसे वे तभी बदल सकती हैं, जब वे इस रूढ़िवादी सोच का विरोध करेंगी। उन्होंने कहा कि मैं एक अधिकारी बाद में हूं, महिला पहले हूं। महिला होने के नाते ही उन्होंने यह लड़ाई लड़ी है। यह अधिकार हर महिला को मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *