हल्द्वानी : अब कोतवाली परिसर में ही कर्मियों को मिलेगी धोबी, बार्बर व चाय की सुविधा, एसएसपी ने किया उद्घाटन

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के द्वारा कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली हल्द्वानी पुलिस कैंपस में चाय कैंटीन, बार्बर शॉप एवं…


हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के द्वारा कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली हल्द्वानी पुलिस कैंपस में चाय कैंटीन, बार्बर शॉप एवं धोबी शॉप का शुभारंभ किया गया।

पुलिस डे-हवालात हल्द्वानी, बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी एवं कोतवाली हल्द्वानी सहित पुलिस की अन्य शाखाओ में तैनात पुलिस कर्मियों को चाय, नाश्ता के लिये भी कैम्पस से बाहर जाना पड़ता था जिससे ना सिर्फ कार्यालय कार्यो में अवरुद्ध वरन् कोविड-19 के दौर में संक्रमण का भय भी बना रहता था। पुलिस कर्मचारियों की उपरोक्त समस्याओं के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा पुलिस डे-हवालात हल्द्वानी कैंपस के अंदर ही एक भोजन, पान कैंटीन, पुलिस कर्मचारियों के लिए बार्बर शॉप एवं धोबी शॉप का निर्माण करवाकर शनिवार 17 अक्टूबर को उपरोक्त तीनों शॉप का शुभारंभ किया गया।

जिससे अब पुलिस कर्मचारी न्यूनतम मूल्य एवं संक्रमण रहित रहकर पुलिस कैंपस में बने हाइजीनिक कैंटीन मैं चाय नाश्ता भोजन की सुविधाओ के साथ समय-2 पर बालो की कटिंग इत्यादि करा सकेंगे। जिसका संचालन पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो द्वारा ही किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में अमित वास्तव एसपी सिटी हल्द्वानी, राजीव मोहन अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल, शांतनु पराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, महेश चंद्र कांडपाल प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

1 नवंबर से बदल जाएगा एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी का सिस्टम, लागू होगा नया नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *