वाह : अनुश्री ने ऐसी फोटो खींची, जो विश्व में छा गई

— बागेश्वर निवासी आठवीं की छात्रा अनुश्री को मिला दूसरा स्थान — यूनाईटेड किंग्डम की संस्था से डेढ़ सौ पाउंड की धनराशि व प्रशस्ति पत्र…

यंग फोटोग्राफी

— बागेश्वर निवासी आठवीं की छात्रा अनुश्री को मिला दूसरा स्थान

— यूनाईटेड किंग्डम की संस्था से डेढ़ सौ पाउंड की धनराशि व प्रशस्ति पत्र मिला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यूनाईटेड किंग्डम की संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक यंग फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें हिस्सा लेने वाली बागेश्वर के मजियाखेत निवासी अनुश्री परिहार की फोटो ने भी धाक जमाई और विश्व स्तर पर दूसरा स्थान पाया। जिसमें अनुश्री को 150 पाउंड की धनराशि व प्रशस्ति पत्र मिला है।

150 पाउंड व प्र​शस्ति पत्र मिला/Received 150 pounds and citation

नगर के मजियाखेत निवासी अनुश्री परिहार की फोटो को विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। अनुश्री ने रॉयल सोसायटी ऑफ बायोलॉजी यूनाइटेड किंगडम की ओर से आयोजित यंग फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर यह पुरस्कार प्राप्त किया है। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 150 पाउंड की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।

कैमरे में कैद किया ब्राह्मणी मैना का जोड़ा/Couple of Brahmani Maina captured on camera

दरअसल, यूनाइटेड किंग्डम की संस्था ने कम्युनिकेशन विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिसमें 1100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अनुश्री भी इनमें शामिल है। अनुश्री ने अपने घर की छत से सूर्य की प्रथम किरणों का आनंद लेते ब्राह्मणी मैना के जोड़े को कैमरे में कैद किया था। यही फोटो छा गया।

आठवीं कक्षा की छात्रा है अनुश्री

अनुश्री परिहार द्वारा कैद यह फोटो खूब सराही गई और इस फोटो को यंग फोटोग्राफर ऑफ द ईयर प्रतियोगिता में विश्व स्तर पर दूसरा स्थान मिला। इसके जरिये अनुश्री को उप विजेता का खिताब मिला। अनुश्री वर्तमान में आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग कालेज में आठवीं की छात्रा है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पिंदरजीत चीमा, बीजो थॉमस, कल्पना पन्त समेत बहादुर सिंह परिहार, कमला परिहार, पवन परिहार व उनके परिजनों सहित विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *