किच्छा : नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि

किच्छा। निकटवर्ती ग्राम शांतिपुरी स्थित दूध डेयरी संघ के प्रांगण में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती व पुण्यतिथि के अवसर…

किच्छा। निकटवर्ती ग्राम शांतिपुरी स्थित दूध डेयरी संघ के प्रांगण में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में तमाम गणमान्य लोगों ने सर्वप्रथम तिवारी जी के फोटो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि तिवारी जी के बारे में कुछ बताना सूरज को दीपक दिखाने के समान है। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड की विकास की एक-एक ईट उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए अभी भी नारायण दत्त तिवारी जी को पुकारती है।

सभा की अध्यक्षता कर रहे जय दत्त तिवारी ने कहा कि तिवारी जी का कार्य सराहनीय रहा था, वह विकास पुरुष के नाम से जाने जाते थे। पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने कहा कि उनके कार्य हमेशा विकास को समर्पित व सराहनीय रहे। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट राजेश शर्मा ने तिवारी जी के बारे में विस्तार पूर्वक कहते हुए कहा कि आज उत्तराखंड में जो विकास है, सब तिवारी के बदौलत है।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू, पूरन लाल वर्मा, डॉ बी डी जोशी, कर्नल रमेश जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा शर्मा, इंदर मेहता, प्रेम आर्य, भूपेंद्र आर्य, पूर्व प्रधान नेत्र सिंह, सुभाष जोशी, महिपाल सिंह बोरा, विनोद जोशी, उमराव सिंह नेगी, हरीश पांडे, कविता तेवरी व चंचल सिंह रौतेला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अश्विनी पहुंचे किच्छा जोरदार स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *