रानीखेत: केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए कांग्रेस ने किया यज्ञ

रानीखेत। यहां कांग्रेसजनों ने भाजपा की केंद्र सरकार के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। उन्होंने कहा कि सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए अब यज्ञ जरूरी…

रानीखेत। यहां कांग्रेसजनों ने भाजपा की केंद्र सरकार के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। उन्होंने कहा कि सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए अब यज्ञ जरूरी हो गया है। यहां गांधी चैक पर हुए इस यज्ञ के जरिये भाजपा सरकार को जनहित में सही निर्णय लेने की मति देने की कामना की गई और जनता की कोरोना संक्रमण से रक्षा की प्रार्थना की गई।
इस दौरान कांग्रेसजनों ने कहा कि केंद्र सरकार के कई निर्णय बेतुके हैं। एक तरफ जनता कोरोना संक्रमण के दौर में परेशान है। लोग आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। ऐसे में सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में लगातार वृद्धि कर जनता को परेशानी में डाल रही है। वहीं पड़ोसी देशों से संबंध खराब हो रहे हैं। चीन को लेकर भी भ्रामक बयान सरकार की तरफ से आ रहे हैं। कांग्रेसजनों ने कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बयान एक-दूसरे के विपरीत हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि चाइना ने एक इंच जमीन पर कदम नहीं रखा है, तो वहीं रक्षा मंत्री पूरे देश को बताते हैं कि चीन द्वारा घुसपैठ की जा रही है। यह आरोप भी लगाया कि सिर्फ अपने वोट बैंक को बढ़ाने जैसे निर्णय लिये जा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ऐसे यज्ञ करने की अपील भी की गई। यज्ञ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश आर्य, ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, कार्यकर्ता चरन जयसवाल, कुलदीप कुमार, राजेंद्र बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख पुष्कर सिंह नेगी, संदीप बंसल, रकीब कुरैशी, सोनू सिद्दीकी, पंकज गुरुरानी, दीपक पंत, अमित पांडे, गोपाल कंडवाल, राजेंद्र गिरी गोस्वामी, सोहन सिंह, डीसी उपाध्याय आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *