मोटाहल्दू न्यूज : प्लाटिंग के चक्कर में वर्षों पुरानी गूल को कर दिया गायब, पेयजल लाइन भी दबाने का आरोप, ग्रामीणों ने भेजा डीएम को ज्ञापन

मोटाहल्दू। फत्ताबंगर पश्चिमी क्षेत्र में पापर्टी डीलर द्वारा प्लाटिंग में कई गूलों को नष्ट करने और जल संस्थान की पाइप लाइनों को दबा देने की…


मोटाहल्दू। फत्ताबंगर पश्चिमी क्षेत्र में पापर्टी डीलर द्वारा प्लाटिंग में कई गूलों को नष्ट करने और जल संस्थान की पाइप लाइनों को दबा देने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। फत्ताबंगर पंचायत की प्रधान रेखा लोशाली और कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख श्रीकांत पांडे के अलावा दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षरों से युक्त इस ज्ञापन में कहा है कि कुलाबा संख्या 24 से 26 तक धर्मानंद ने अपनी जमीन प्रापर्टी डीलर को बेची है। इसके बाद प्रापर्टी डीलर ने इस जमीन पर प्लॉटिंग शुरू कर दी। इस प्लाटिंग के कारण प्रापर्टी डीलर ने दोनों कुलाबों के बीच की कई गूलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। इनकी जगह अपनी मर्जी से नई गूलें भी बना दी हैं। लेकिन वे नियमानुसार नहीं हैं। यही नहीं इस जमीन से गुजरने वाली जल संस्थान की 8 इंची पाइप लाईन को भी दबा दिया गया है। इससे सिंचाई कार्य में बाधा तो उत्पन्न हो ही रही है। प्रापर्टी डीलर के साथ यदा कदा वाद विवाद की स्थिति भी पैदा हो रही है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि वे इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करें की किसानों के खेतों को जाने वाली गूलों को खुलवायें। ताकि किसानों को सिंचाई कार्य में परेशानी न हो। इसके अलावा पेयजल लाइनों को दबाने के मामले की जाच करने के बाद प्रापर्टी डीलर पर कार्रवाई करने के निर्देश देने का भी जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *