किच्छा : हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई युवती की मौत के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

किच्छा। हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई युवती की उपचार के दौरान हुई मौत की घटना के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही…

किच्छा। हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई युवती की उपचार के दौरान हुई मौत की घटना के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की। यूथ कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी तथा युवा कांग्रेसी नेता विक्रम कोरंगा के नेतृत्व में तमाम यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रेषित करते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। यूथ कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव तस्लीम रजा सलमानी तथा यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रिजवान सलमानी ने कहा कि हाथरस में 14 सितंबर को आरोपियों द्वारा एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और पीड़िता की जुबान काट दी गई।

उन्होंने कहा कि मानवता को शर्मसार व कलंकित करते हुए आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए उसकी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी। कांग्रेसियों ने यूपी सरकार तथा पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि घटना के 8 दिन बीत जाने तक प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन घटना को फर्जी बताता रहा तथा इस दौरान पीड़िता को सही उपचार ना मिलने के कारण गत दिवस पीड़िता ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधों तथा बलात्कार की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है तथा अपराधियों पर नकेल कसने में यूपी सरकार नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने देर रात्रि परिजनों की गैरमौजूदगी में पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़िता का गोपनीय रूप से अंतिम संस्कार किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर शोएब अहमद, विनोद मौर्य, फिरोज अंसारी, अर्जुन सिंह, अरुण कुमार व नितेश कुमार आदि मौजूद थे।

हल्द्वानी न्यूज : रामपुर —काठगोदाम हाइवे पर बरेली रोड और रामपुर रोड के वाहनों के लिए बनेंगे अलग—अगल टोल प्लाजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *