देहरादून। पिछले 11 दिनों से देहराखास के युवाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों को पका पकाया भोजन उपलब्ध कराने की मुहिम वार्ड नंबर 72 में आज भी जारी रही।
50 पैकेट भोजन से शुरू हुई युवाओं की यह मुहिम अब 100 पैकेट तक जा पहुंची है। युवाओ द्वारा अब तक तकरीबन 1000 पैकेट बांटे जा चुके हैं। स्थानीय लोग भी उनकी इस मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
Advertisement
आज जरूरतमंदों को भोजन बनाकर उपलब्ध करवाने वाली टीम में महेश डोभाल, अरविन्द डोभाल, गणेश डोभाल, सचिन चौहान, राकेश डोभाल, लक्की सनवाल, शिवम डोभाल, अंकित डोभाल, कृष्णा डोभाल, विनय जोशी व अंबुज डोभाल शामिल थे।

युवाओं द्वारा की जा रही है सराहनीय पहल !