Big Breaking Almora : यूट्यूब बना गुरू, शिष्यों ने सीखी वाहन चोरी, तीन यार – कैलाश, राजू और पंकज गिरफ्तार ! दो वाहन चोर, तीसरा अवैध तमंचा रखने का शौकीन, एसएसपी भट्ट के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई

CNE REPORTER, ALMORA नव नियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट के पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ पुलिस की धर-पकड़ की कार्रवाई तेज हो…


CNE REPORTER, ALMORA

नव नियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट के पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ पुलिस की धर-पकड़ की कार्रवाई तेज हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त रूख के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो नशाखोरी की लत के चलते न केवल चोरियों को अंजाम दे रहे थे, बल्कि उन्होंने वाहन चोरी का तरीका यूट्यूब से सीखा था। इस मामले में तीन दोस्तों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें से दो पर वाहन चोरी के आरोप हैं, जबकि तीसरा साथी तमंचे के साथ पकड़ा गया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत 22 जनवरी को थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल द्वारा पुलिस टीम के साथ कस्बा चौखुटिया में वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस बीच स्कूटी संख्या डीए 7 एसएसजी 3488 को शराब के नशे में वाहन चलाने के आरोप पर रोका गया। स्कूटी चालक कैलाश सिंह नेगी पुत्र नरेन्द्र सिंह नेगी निवासी चुलैरासीम हाल निवासी क्रान्तिवीर तिराहा का वाहन मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कब्जे में ले लिया गया। यह तो एक सामान्य कार्रवाई थी, लेकिन पुलिस को वाहन चालक संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिसका मुख्य कारण यह था कि वह अपने वाहन के कोई भी कागजात नही दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस द्वारा वाहन नम्बर से वाहन स्वामी का पता लगाये जाने पर वाहन स्वामी अतुल प्रभात पुत्र वी सिंह निवासी- एमबी-114 गली नं-3 शकरपुर नई दिल्ली के नाम पर पंजीकृत पाया गया। जिनसे सम्पर्क करने पर बताया कि उनकी यह स्कूटी 19 जनवरी, 2021 को चोरी हो गई थी। इस सम्बन्ध में शकरपुर ईस्ट दिल्ली में एफआईआर पंजीकृत करवाई गयी है। उक्त प्रकरण में चालक कैलाश सिंह के विरूद्व धारा- 411 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उनि ज्योति कोरंगा के सुपुर्द की गई।

अब दूसरा साथी भी चढ़ा हत्थे
पूछताछ पर कैलाश सिंह ने बताया कि उसने अपने एक और साथी राजू जोशी उर्फ भुवन जोशी निवासी ग्राम धुधलिया चौखुटिया के साथ मिलकर एक काली रंग की बाइक संख्या डीएल 5 एससीडी 0287 को दिल्ली के लक्ष्मीनगर से चोरी कर लाये हैं। पैट्रोल समाप्त हो जाने पर वाहन को भिक्यिासैण थापला मार्ग में खड़ी की गयी है। इसके बाद एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन करते हुए दूसरे अभियुक्त की तलाश की गई। जिसके उपरान्त कैलाश सिंह नेगी की निशानदेही पर राजू जोशी उर्फ भुवन चन्द्र जोशी को गिरफ्तार कर कब्जे से दूसरा वाहन मोटर साइकिल भी बरामद किया गया। उक्त बाइक दीपक शर्मा पुत्र जिया लाल शर्मा निवासी- मकान नंबर-38ए, न्यू लायल पुर काॅलोनी पूर्वी कृष्णा नगर के नाम पंजीयन है।

तीसरा साथी भी हुआ गिरफ्तार
लगातार चल रही पूछताछ पर पुनः कैलाश नेगी ने अपने एक और साथी पंकज सिंह कन्याल पुत्र नन्दन सिंह कन्याल निवासी बगड़ी के पास एक तमंचा होना बताया। निशानदेही पर थानाध्यक्ष व पुलिस टीम द्वारा पंकज सिंह कन्याल को सड़क पुख्ता चैकी खीड़ा के पास से मय तमंचा बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा थाना चैखुटिया में धारा- 25 आयुध अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया।

कैलाश नेगी पहले भी जा चुका है जेल, दिल्ली में कुक का करता है काम
मामले में थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल ने बताया कि कैलाश सिंह नेगी दिल्ली में कुक का कार्य करता है तथा दिल्ली में चोरी में जेल भी जा चुका है तथा कड़कड़डूमा कोर्ट में मामला चल रहा है। थाना चैखुटिया में पूर्व में लाॅकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर भी कार्यवाही की जा चुकी है। उसका दूसरा साथी राजू गाड़ी चलाने का कार्य करता है। दोनों ने नशे के लिये रुपयों की कमी को पूरा करने के लिए चोरी करने का तरीका यूट्यूब से सीखा। इसके अतिरिक्त दूसरे अभियोग में पंकज सिंह कन्याल उक्त के साथ चोरी में संलिप्त नहीं है, तमंचा शौक के लिए अपने पास रखता है तथा दिल्ली में प्राइवेट जाॅब करता है।

एसएसपी ने की पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल, उनि सुनील धानिक मासी चैकी प्रभारी, कानि मौ. अजीम, कानि विरेन्द्र राय, कानि दीपक कुमार, दीपक सक्टा शामिल रहे। एसएसपी पंकज भट्ट एसएसपी अल्मोड़ा ने गिरफ्तारी टीम को उत्साहवर्धन हेतु एक हजार रुपये नगद ईनाम की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *