हल्द्वानी ब्रेकिंग अपडेट : बागेश्वर के छान बिलोरी गांव का रहने वाला है प्रसार प्रशिक्षण केंद्र के अंदर फांसी लगाने वाला युवक

हल्द्वानी। प्रसार प्रशिक्षण केंद्र गौलापार के सरकारी भवन स्थित अतिथि कक्ष में फांसी लगा कर जान देने वाला युवक बागेश्वर का रहने वाला है। फिलहाल…

हल्द्वानी। प्रसार प्रशिक्षण केंद्र गौलापार के सरकारी भवन स्थित अतिथि कक्ष में फांसी लगा कर जान देने वाला युवक बागेश्वर का रहने वाला है। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार युवक अल्मोड़ा की एक मेग्नेसाइट में काम करता था। उसके गांव से मिली जानकारी के अनुसार युवक पिछले तीन दिन से लापता था। पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि फिलहाल यह सब जानकारियां प्राथमिक स्तर की है।

पुलिस से अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक की जेब में 330 रूपये और एक बैंक की पासबुक मिली है। पासबुक मं उसका नाम राजेंद्र सिंह पुत्र बच्ची सिंह लिखा हुआ था। पासबुक में ही उसका पता भी लिखा गा था। इसी के आधार पर पुलिस ने बागेश्वर के छाना बिलोरी गांव में संपर्क किया। पंचायत प्रधान पति ने पुलिस के बताया कि राजेंद्र अल्मोड़ा के एक मैग्नेसाइट कंपनी में बतौर चालक काम करता था। उसके परिजनों ने ग्राम प्रधान को जानकारी दी थी कि वह तीन दिन से लापता था।

वह हल्द्वानी कैसे पहुंचा और प्रसार प्रशिक्षण केंद्र के अतिथि गृह में कैसे पहुंचा इसकी जांच पड़ताल चल रही है। पुलिस के अनुसार प्रधानपति ने बताया कि राजेंद्र के तीन छोटे बच्चे हैं। हालांकि पति पत्नी के बीच अनबन की बात भी सामने आई है। संभव है कि पारीवारिक तनाव के चलते ही उसने यह दुस्साहसिक कदम उठाया हो। फिलहाल मामला जांच के दायरे में है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बागेश्वर से उसके परिजन हल्द्वानी के लिए निकल पड़े हैं।

ब्रेकिंग हल्द्वानी : गौलापार के सरकारी भवन के अंदर अज्ञात युवक ने लगायी फांसी, पुलिस का इंतजार

हल्द्वानी। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौलापार के बागजाला गांव में प्रसार प्रशिक्षण के कार्यालय भवन के अंदर एक अज्ञात युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।

अभी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। गश्त वाले जवान ही मौके पर हैं। भवन के अंदर अतिथी ग्रह वाले कक्ष के अंदर एक 25-26 साल का युवक पंखे के कुंडे से लटका दिखाई दे रहा है।

देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान

देखिए, जब सड़क जाम कर खतरनाक गुलदार ने की लोगों से दोस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *