बागेश्वरः 01.18 करोड़ की सिंचाई लिफ्ट योजना, खेतों को मिलेगा पानी

विधायक सुरेश गढ़िया ने कालापैर-कापड़ी में किया योजना का लोकार्पण सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने कालापैर-कापड़ी में सिंचाई लिफ्ट योजना का…

01.18 करोड़ की सिंचाई लिफ्ट योजना, खेतों को मिलेगा पानी

विधायक सुरेश गढ़िया ने कालापैर-कापड़ी में किया योजना का लोकार्पण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने कालापैर-कापड़ी में सिंचाई लिफ्ट योजना का लोकार्पण किया। यह योजना नबार्ड मद से एक करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से बनी है। जिससे किसानों को सिंचाई का पानी मिल सकेगा। पहाड़ के बंजर खेतों में फिर से फसलों का उत्पादन हो सकेगा।

विधायक ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। कालापैर-कापड़ी के लोग सिंचाई के पानी के लिए परेशान थे। नबार्ड से सिंचाई लिफ्ट योजना का निर्माण किया गया है। किसान खेतों की सिंचाई कर सकेंगे। इससे जहां बंजर भूमि में फसलें उगेंगी, वहीं कृषि छोड़ गए लोगों का रिवर्स पलायन होगा। कहा कि सरकार का लक्ष्य विकास की मुख्यधारा से लोगों को जोड़ना है। जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का समग्र और सर्वांगीण विकास करना है।

इसके पूर्व विधायक ने शामा, भनार, खड़लेख, नामतीचेटाबगड़, समाल गांव, लाथी, किसमिला, सुखचौना आदि गांवों का भ्रमण किया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उनके निदान के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा के क्षेत्र में पहली बार विकास धरातल पर उतरा है। इस दौरान इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, राम सिंह कोरंगा, मनोहर राम, हरीश कोरंगा, ग्राम प्रधान जगत सिंह कोश्यारी, नंदन सिंह कोश्यारी, बलवंत सिंह टंगड़िया, गोविंद कोरंगा, भगवती पाठक, कुंजर कोरंगा, कुंदन कोरंगा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *