Big Breaking: बागेश्वर जिले में बड़ा हादसा, एक टूरिस्ट वाहन सड़क पर पलटा, तो दूसरा उससे टकराकर गहरे खड्ड में जा गिरा, 5 पर्यटकों की मौत, 15 लोगों के घायल होने की सूचना

— मुनस्यारी से कौसानी आ रहे थे दोनों वाहनसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबागेश्वर जिले की तहसील कपकोट में आज बड़ा हादसा हो गया। शामा के समीप फरसाली…

— मुनस्यारी से कौसानी आ रहे थे दोनों वाहन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर जिले की तहसील कपकोट में आज बड़ा हादसा हो गया। शामा के समीप फरसाली के बेटोप गधेरे पर दो टूरिस्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में 05 पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक सड़क पर पलट गया, तो पीछे से आ रहा दूसरा वाहन उससे टकराकर गहरी खाई में जा गिरा।

बागेश्वर हादसा अपडेट: तीन महिलाओं समेत पांच बंगाली पर्यटक हुए दुर्घटना के​ शिकार, कई अन्य घायल, कपकोट व ​बागेश्वर के अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज (पढ़िए पूरी खबर…)

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कपकोट तहसील के अंतर्गत शामा-तेजम मोटरमार्ग के बेटोप गधेरे के समीप टेम्पो ट्रैवल संख्या UK 04 TA 1755 मुनस्यारी से शामा तेजम मोटरमार्ग से होते हुए कौसानी की ओर आ रही थी। बेटोप गधेरे के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में टूरिस्ट वाहन असंतुललित हो गया और वहीं सड़क पर पलट गया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

इतने में ही ठीक उसके पीछे मुनस्यारी से ही कौसानी आ रहा दूसरा पर्यटक वाहन संख्या UK 04 TA 1376 पलटे वाहन से टकराते हुए गधेरे में जा गिरा। हादसे में 05 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गयी है, जबकि 15 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीमें घटनास्थल को पहुंच गई हैं। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। ये दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन हल्द्वानी आरटीओ के हैं। (विस्तृत व अपडेट खबर कुछ देर में, देखते रहें सीएनई…)

Uttarakhand Breaking : बस अड्डे के यात्री प्रतीक्षालय में युवक ने कर लिया सुसाइड, हुई शिनाख्त

Uttarakhand : यहां ग्रामीण की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

नैनीताल : भवाली-क्वारब मार्ग आवश्यक सेवा को छोड़कर कल से तीन दिनों के लिए रहेगा बंद, जानिए नया रूट अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *