HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ के जाल में फंसे पांच नशा तस्कर,...

ALMORA NEWS: ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ के जाल में फंसे पांच नशा तस्कर, 1.35 लाख का गांजा बरामद, पांचों गिरफ्तार, स्विफ्ट कार सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ के जाल में पांच नशे के तस्कर फंस गए। उनके कब्जे से 1.35 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। यह लोग सल्ट के गांव से गांजा खरीदकर दिल्ली ले जा रहे थे। पुलिस ने पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
आज सुबह थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र कुमार पन्त पुलिस टीम के साथ नैल कमान तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डीएल-8 सीएयू-1822 को चेक करने पर उसमें सवार पांच व्यक्तियों के कब्जे से कुल 27.081 किग्रा गांजा बरामद किया। थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया कि एसओजी की सूचना पर यह कार्रवाई हुई। उन्होंने बताया कि बरामद गांजे की कीमत 1,35,405 रूपये आंकी गई है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके विरूद्ध थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ मेें बताया कि ये गांजे को सराईखेत के समीप स्थित जैराज गांव से ला रहे थे और दिल्ली ले जा रहे थे। जिसे वह वहां पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते हैं। पुलिस ने तस्करी में लिप्त वाहन को सीज कर लिया है।
गिरफ्तार तस्करों में विपिन कुमार पुत्र करनैल सिंह, निवासी डी-21, निहाल बिहार नागलोई, थाना निहाल बिहार नई दिल्ली, कमाल पुत्र अतिर रहमान निवासी बी-197, शिव बिहार जेजे कालोनी उत्तमनगर, नई दिल्ली, दीपक कुमार पुत्र विजय कुमार, निवासी 83 एफ, सैक्टर 4 डीआईजेड एरिया बाबा खड़िक सिंह मार्ग थाना बाराखम्भर, नई दिल्ली, संजय कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी बी-162, जेजे कालोनी शिव बिहार, उत्तमनगर, नई दिल्ली व जीतेन्द्र कुमार पुत्र दूरबीन सिंह निवासी 162 जेजे कालोनी, शिव बिहार, उत्तमनगर, नई दिल्ली शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र कुमार पन्त, कांस्टेबिल विरेन्द्र सिंह, सूरज बोरा, एसओजी के कांस्टेबिल भूपेन्द्र सिंह व मनमोहन सिंह, होमगार्ड किशन कुमार व चालक नरेंद्र भाकुनी आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति से रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ मुहिम शुरू की है। जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं एसओजी को नशे के तस्करों पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments