हल्द्वानी। यहां कोविड—19 पॉजिटिव मरीजों के उपचार में जुटे कोरोना वारियर्स को अब क्वारंटाइन कर दिया गया है। 14 दिन की ड्यूटी पूरी होने के बाद उन्हें एक होटल के कमरे में आइसोलेटेड कर क्वारंटाइन किया गया है। बता दें कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में जुटे सात वार्ड ब्वॉय व चार नर्सों को अब क्वारंटाइन में रहना होगा। एसटीएच में कार्यरत इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करते हुए 14 दिन पूरे हो गए थे। ज्ञात रहे कि एसटीएच में एक माह पूर्व आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया था और संदिग्ध मरीजों का इलाज होने लगा था। तभी से डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई थी। इसमें से 7 वार्ड ब्वाय व 4 नर्स शामिल हैं। बताया जा रहा है कि क्वारंटीन किये गये सभी कोरोना वारियर्स को एक होटल में रखा गया है, जहां उनके भोजन व अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था की गई है। इन लोगों ने मरीजों के उपचार में अपना पूरा समय दिया है। इनकी सेवाएं अत्यंत सराहनीय रही थीं, लेकिन अब इन्हें खुद क्वारंटीन होना होगा ताकि यह स्वयं भी सुरक्षित रहें।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here