उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1100 से ऊपर नए मरीज, पांच की मौत

देहरादून। राज्य में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। आज प्रदेश में कोरोना के 1109 नए मरीज सामने आए है। जबकि…

देहरादून। राज्य में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। आज प्रदेश में कोरोना के 1109 नए मरीज सामने आए है। जबकि 5 मरीजों की मौत हुई है। इसी प्रकार अब प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 4526 मरीजों का इलाज चल रहा है। आज 88 मरीज स्वास्थ्य लाभ के बाद अपने घरों को रवाना हुए है। राज्य में अब तक कुल मरीजों की संख्या 104711 पहुंच गई है। जिसमें से 96735 मरीज स्वस्थ हुए है। अब तक राज्य में 1741 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Accident : अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर पिकअप से जा भिड़ा डम्पर, चालक गम्भीर, हल्द्वानी रेफर

देहरादून में 509, हरिद्वार में 308, नैनीताल में 113, यूएस नगर में 84, पौड़ी गढ़वाल में 57, टिहरी में 19, रुद्रप्रयाग में 10, चंपावत में 5, अल्मोड़ा में 3, चमोली में 1 और बागेश्वर, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में एक भी नया मरीज नहीं मिला है।

NAINITAL NEWS: ज्योलीकोट के दिव्यांग युवक ने ड्रीम—11 में जीते ढाई लाख रुपये

राज्य में चार जिलों में 26 हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। देहरादून में 16, हरिद्वार में 4, नैनीताल जिले में 5 और टिहरी में 1 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

दहशत दोबारा : अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता पांडे के कैमरे में कैद हुआ मोहल्ले में घूमता गुलदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *