बागेश्वरः जनता दरबार में दर्ज हुईं 14 शिकायतें

डीएम अनुराधा ने दिए समस्या समाधान के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जनता दरबार में 14 शिकायतें सुनी गई। दो शिकायतों का मौके पर समाधान किया…

जनता दरबार में दर्ज हुईं 14 शिकायतें

डीएम अनुराधा ने दिए समस्या समाधान के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जनता दरबार में 14 शिकायतें सुनी गई। दो शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया जबकि अन्य शिकायतों को विभागों को हस्तांतरित किया गया। पानी, सड़क, मुआवजा आदि की समस्याएं अधिक थीं। डीएम ने समय से उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए।
सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित दरबार की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने की। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। लोग एक उम्मीद से आते हैं। अधिकारियों को भी विशेष ध्यान देने की आवयकता है।

ज्वाणा स्टेट निवासी आनंद सिंह ने बताया कि जाब कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की। भतौड़ा गांव के तिलराम ने आवास मांगा। पिंगलों गांव की गंगा देवी ने कहा कि दिव्यांग पेंशन दिलाने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष गरुड़ लक्ष्मी दत्त पांडे ने कहा कि नगर पंचायत ने काम कराए। लेकिन भुगतान नहीं मिल सका है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी गरुड़ और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को प्रकरण में सभी तथ्यों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।

नायलमाफी निवासी जय दत्त मिश्रा ने सड़क निर्माण से खेतों और फलदार पेड़ों को भारी नुकसान होना बताया। उन्होंने कहा कि नुकसान का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाइ को संवदेनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा दरबार में पेयजल की समस्या छाई रही। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, लोनिवि राजकुमार, पीएमजीएसवाइ विजय कृष्ण, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *