📰 खबरों के लिए जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से 👉 Click Now 👈
काम की खबर : आज से बंद हो जाएगी सुशीला तिवारी अस्पताल की ओपीडी सेवा
कोरोना का कोहराम: 15 मई तक सिर्फ 10 से 2 बजे तक ही खुलेंगे बैंक, सरकारी कार्यालय तीन दिन रहेंगे बंद
नालागढ़। देश के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में भी महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस उपलक्ष में नालागढ़ के किपालपुर के खादी आश्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने मुख्यातिथि शिरकत कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नालागढ़ के गणमान्य व्यक्तियों, स्कूली छात्रों समेत प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर कार्यक्रम में आयोजित उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का जहां संकल्प लिया वहीं नशों जैसी बुराइयों से भी दूर रहने की शपथ ग्रहण की गई। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि देश को आजाद करवाने में महात्मा गांधी जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है और उनकी कुर्बानियों को देश याद रखें और उनके बताए रास्तों पर चलें।