Breaking : तीलू रौतेली व आंगनबाडी़ सम्मान, 2022 के लिए 182 आवेदन

पढ़िए, आपके जनपद से कितनों ने किया Online Apply ⏩ 08 अगस्त को वीरांगना तीलू रौतेली जयंती पर होगा पुरस्कार वितरण समारोह ⏩ पिथौरागढ़ से…

पढ़िए, आपके जनपद से कितनों ने किया Online Apply

⏩ 08 अगस्त को वीरांगना तीलू रौतेली जयंती पर होगा पुरस्कार वितरण समारोह

⏩ पिथौरागढ़ से सर्वाधिक, टिहरी से सबसे कम आवेदन

CNE DESK

08 अगस्त, 2022 को उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली जयंती व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सम्मान के लिए प्रदेश के 13 जनपदों से कुल 182 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 120 ने तीलू रौतेली तथा 62 ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सम्मान के लिए आवेदन किया है। तीलू रौतेली के लिए पिथौरागढ़ तथा सबसे कम टिहरी गढ़वाल से आवेदन हुए हैं। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार के लिए सर्वाधिक पौडी़ तथा सबसे न्यून चमोली व रुद्रप्रयाग से आवेदन हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग प्रति वर्ष तीलू रौतेली व आंगनबाड़ी सम्मान पुरस्कार का आयोजन करता है। इस साल आवेदन प्राप्त होने के बाद राज्य स्तरीय चयन समिति बैठक की तिथि नियत करने हेतु शासन स्तर पर कार्रवाई गतिमान है। ऑनलाइन जनपदवार प्राप्त आवेदनों का क्रम इस प्रकार है –

✒️ अल्मोड़ा : 14 (तीलू रौतेली), 03 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

✒️ बागेश्वर : 11 (तीलू रौतेली), 06 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

✒️ चंपावत : 10 (तीलू रौतेली), 03 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

✒️ चमोली : 04 (तीलू रौतेली), 02 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

✒️ देहरादून : 15 (तीलू रौतेली), 06 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

✒️ हरिद्वार : 09 (तीलू रौतेली), 04 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

✒️ नैनीताल : 16 (तीलू रौतेली), 04 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

✒️ पौड़ी : 04 (तीलू रौतेली), 08 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

✒️ पिथौरागढ़ : 17 (तीलू रौतेली), 04 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

✒️ रूद्रप्रयाग : 02 (तीलू रौतेली), 02 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

✒️ टिहरी गढ़वाल : 01 (तीलू रौतेली), 07 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

✒️ उधम सिंह नगर : 11 (तीलू रौतेली), 07 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

✒️ उत्तरकाशी : 06 (तीलू रौतेली), 06 (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)

नोट : कुल योग के अनुसार तीलू रौतेली के लिए 120 तथा आंनबाड़ी सम्मान के लिए 62 ने ऑनलाइन आवेदन किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *