ब्रेकिंग न्यूज: कुछ दिन की शांति के बाद उधमसिंह नगर में कोरोना धमाका, 19 पाजिटिव मिले, नैनीताल में चार, अल्मोड़ा में तीन पाजिटिव आए सामने

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग का कोरोना हैल्थ बुलेटिन आ गया है। आज प्रदेश में कुल 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित…

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग का कोरोना हैल्थ बुलेटिन आ गया है। आज प्रदेश में कुल 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित उधमसिंह नगर में मिले हैं। यहां 19 मरीज मिले हैं। इसके बाद हरिद्वार में पांच और नैनीताल में चार कोरोना संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा में तीन नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून में 4 और पौड़ी में एक कोरोना के नए केसों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3161 हो गई है। आज 62 लोग स्वास्थ्य लाभ के बाद घर लौटे। इस तरह अब प्रदेश में 505 एक्टिव केस बचे हैं। अल्मोड़ा के तीनों केस दिल्ली/एनसीआर से लौटे प्रवासियों के है। देहरादून में पाया गया एक मरीज यमुनानगर से लौटा है जबकि तीन की ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास नहीं है। हरिद्वार में संक्रमित पाया गया एक व्यक्ति दिल्ली से और एक मुंबई से लौटा है। तीन की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।नैनीताल में दो दिल्ली और दो मुंबइ्र से लौटे प्रवासी संक्रमित मिले हैं। पौड़ी में गाजियाबाद से लौटा व्यक्ति पाजिटिव पाया गया है। जबकि उधम सिंह नगर में एक हेल्थ वर्कर कोरोना पाजिटिव पाया गया है। यहां तीन लोग ऐसे हैं जो किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में रह कर संक्रमित हुए है। तीन की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। बाकी लोग प्रवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *