HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूज: शहर को आवारा पशुओं से दिलाई निजात, 20 गौवंशीय आवारा...

अल्मोड़ा न्यूज: शहर को आवारा पशुओं से दिलाई निजात, 20 गौवंशीय आवारा पशु 4 ट्रकों में बाजपुर भेजे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर में परेशानी का सबब बन रहे गौवंशीय आवारा पशुओं को रविवार को पकड़कर गौसदन बाजपुर भेजा गया। इसके लिए पालिका व प्रशासन की साझा टीम जुटी। काफी मशक्कत के बाद इन्हें पकड़ कर ट्रक में भरा गया।
उल्लेखनीय हैं कि नगर में लंबे समय से कई गायें, बैल व सांड़ ​आवारा विचरण कर रहे हैं। जो आवाजाही में खलल डाल रहे ​थे। इनसे दुकानदार और राहगीर तो परेशानी झेल ही रहे थे। साथ ही कई बार सड़क अवरुद्ध हो रही थी। इस समस्या से निजात दिलाने की मांग भी उठती रही है। इसी क्रम में रविवार को अल्मोड़ा शहर को इनसे मुक्ति दिलाने का सफल प्रयास हुआ। जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से पालिका ने मालरोड, धारानौला एवं मुख्य बाजार में आवारा घूमने वाले बीस गौ वंशीय पशुओं को पकड़ कर गो-सदन बाजपुर भेजा। इन्हें 4 टृको में भेजा गया है। इस अभियान में नगर पालिका समेत जिला प्रशासन से उपजिलाधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने सहयोग किया। वहीं पशु-प्रेमी संगठन के प्रतिनिधियों ने भी साथ दिया। पालिका के अधिशासी अधिकारी ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments