Almora News: 20 साल पुराना पेड़ धराशायी, ट्रैफिक रहा जाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ारानीखेत—रामनगर मोटरमार्ग में आज करीब ढाई दशक पुराना शाल के विशालकाय पेड़ टूटकर धराशायी हो गया। जिससे इस सड़क पर यातायात जाम हो…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रानीखेत—रामनगर मोटरमार्ग में आज करीब ढाई दशक पुराना शाल के विशालकाय पेड़ टूटकर धराशायी हो गया। जिससे इस सड़क पर यातायात जाम हो गया और यात्री काफी देर तक फंसे रहे। जिस वक्त पेड़ गिरा, सौभाग्य से वहां पर कोई वाहन नहीं था, अन्यथा बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।

पेड़ गिरने तथा सड़क अवरुद्ध होने की सूचना वन विभाग को दी गई। इस सूचना पर वन विभाग के मोहान रेंज की टीम मौके पर पहुंची। यह पेड़ कुमेरिया के कम्पार्टमेंट नंबर—5 में गिरा था। वन विभाग के डीएफओ महातिम यादव ने बताया ​कि यह शाल का पेड़ था, जिसकी उम्र करीब 20 से 30 वर्ष के बीच रही होगी। बहरहाल, वन ​कर्मियों की टीम ने पेड़ को काटकर हटाया और अवरुद्ध सड़क सुचारू की। इसके बाद सड़क पर यातायात बहाल हो गया है।

यह ख़बर पढ़ने के लिए Click करें- हम वो आखिरी पीढ़ी हैं, जिनके पास ऐसी मासूम मां है जिनका….. IAS ने शेयर की पोस्ट

यह ख़बर पढ़ने के लिए Click करें- Almora News: फिर पकड़े 129, कुल 56 हजार जुर्माना भरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *