देहरादून न्यूज:उत्तरांचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन के 20वां वार्षिक महाधिवेशन, कार्तिकेय दूबे बने एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

देहरादून। उत्तरांचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन के 20वां वार्षिक महाधिवेशन में नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। महाधिवेशन के दौरान उत्तरांचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष…


देहरादून। उत्तरांचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन के 20वां वार्षिक महाधिवेशन में नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। महाधिवेशन के दौरान उत्तरांचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर पिटकुल के कार्तिकेय दुबे का चयन किया गया। उनके नाम का प्रस्ताव आशुतोष तिवारी ने दिया जबकि अमित रंजन ने उनके नाम का अनुमोदन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर यूपीसीएल के एनएस बिष्ट का चयन हुआ। उपाध्यक्ष यूपीसीएल पद पर अनिल कुमार मिश्रा का और उपाध्यक्ष पिटकुुल पद पर आशुतोष कटारिया का तथा उपाध्यक्ष यूजेबीएनएल पद पर के सौरभ पांडे का चुनाव किया गया। कुमाऊं उपाध्यक्ष पद पर यूपीसीएल एनएस तोलिया का चयन किया गया। महासचिव पद पर यूजेवीएनएल के अमित रंजन को चुना गया। संयुक्त सचिव गढ़वाल पद पर यूपीसीएल के आशुतोष तिवारी का चयन किया गया जबकि संयुक्त सचिव कुमाऊं के पद पर यूपीसीएल के सौरभ जोशी का चयन किया गया। गढ़वाल मंडल से संगठन सचिव पद पर यूजेवीएनएल के भारत भूषण गैरोला का चयन किया गया, जबकि कुमाऊं मंडल के संगठन सचिव पद पर यूपीसीएल के देवेंद्र सिंह बिष्ट को चुना गया।

सुनो कहानी/ रतन चंद रतनेश की दो लघु कथाएं/ समाधान और काम धाम

https://youtu.be/rd_nOEK341Q

गढ़वाल के सहायक सचिव पद पर यूपीसीएल के गिरिराज और कुमाऊं मंडल में इसी पद पर यूजेवीएनएल के तनवीर अहमद का चयन किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर यूजेवीएनएल के जतिन सिंह सैनी का, प्रचार सचिव पद पर यूपीसीएल के अर्चित भट्ट का और शिक्षक पद पर पिटकुल के शैली राठी का चयन किया गया। पूरी कार्यकारिणी को अधिवेशन में शुभकामनाएं दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *