Almora Breaking : कोरोना का कहर : 24 घंटे में मिले 223 नए पॉजिटिव केस, 79 शहर से, 1 हजार 245 एक्टिव केस

अल्मोड़ा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां आज 223 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिंताजनक बात यह भी है कि संक्रमण की…


अल्मोड़ा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां आज 223 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिंताजनक बात यह भी है कि संक्रमण की चपेट में आने वालों में 79 नगर व आस—पास से ही हैं। जानकारी के अनुसार ब्लॉक ताड़ीखेत से 76, धौलादेवी 26, ताकुला 11, सल्ट 8, द्वाराहाट 1, भिकियासैंण 5, भैंसियाछाना 3,के अलावा 14 केस लोदिया बैरियर से हैं जो विभिन्न जनपदों के हैं। 79 अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से है।

उत्तराखंड में काबू में नही आ रहा कोरोना, आज 5 हजार 606 आये संक्रमण की चपेट में, 71 की मौत, जानिये अपने जिले का हाल….

नगर क्षेत्र के मकेड़ी, जौहरी बाजार, बक्शी खोला, चीनाखान, रानीधारा, थाना बाज़ार, जौहरी बाजार, दुगालखोला, शैल, चितई, धार की तूनी, नंदा देवी, तल्ला दन्या, डुबकिया, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, खत्याड़ी, कसार देवी, रानीधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी, सिकुड़ा, जाखन देवी, हीराडुंगरी, बेस कैंपस, थपलिया आदि स्थानों से कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 5866 हो चुकी है, जबकि 4576 लोग एक बार संक्रमित होने के बाद पुन: स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस अब अलमेड़ा में 1245 हैं। 45 की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हो गई है।

दर्दनाक, और कितनी जानें लेगा कोरोना : Covid infection के चलते Home isolation में रह रहे पिता-पुत्र की मौत, चार दिन तक शवों के साथ रही दिव्यांग पत्नी

नैनीताल जिले में एस्कॉर्ट के साथ निर्विघ्न अस्पताल तक पहुंचेगी प्राणवायु ‘ऑक्सीजन‘; ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने किया चौकस इंतजाम

Big Breaking : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पिता का कोरोना संक्रमण से निधन, केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *