अल्मोड़ाः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, योग विभाग ने एक माह में कराए 9000 शिविर

अल्मोड़ा। कुमायूं विवि के एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग ने छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आॅनलाइन फेसबुक लाइव के जरिये मनाया। जिसका शुभारंभ विशिष्ट…

अल्मोड़ा। कुमायूं विवि के एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग ने छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आॅनलाइन फेसबुक लाइव के जरिये मनाया। जिसका शुभारंभ विशिष्ट अतिथि एवं परिसर निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट, योग विभागाध्यक्ष डाॅ. नवीन भट्ट व छात्रसंघ के अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मंत्रोच्चार भी हुआ।
परिसर निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि कोविड-19 के कारण योग विभाग के प्रशिक्षुओं ने छोटे शिविरों व आॅनलाइन योग का प्रशिक्षण देकर लोगों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया है। विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट ने विगत एक माह से चल रहे योग के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि योग विभाग के 300 प्रशिक्षुओं ने कुल 9000 शिविरों का आयोजन किया। वहीं योग विज्ञान विभाग के फेसबुक पेज पर देश-विदेश के योग विशेषज्ञों व आध्यात्मिक संतो के 200 से अधिक व्याख्यान हुए। करीब 18 लाख लोगों को योग से जोड़ने का काम हुआ। छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि योग विभाग पूरे समर्पण भाव से कार्य कर रहा है। मुख्य प्रशिक्षक चंदन बिष्ट ने आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग प्रोटोकाल कराया गया जबकि परिसर निदेशक ने योग संकल्प कराया। सहायक प्राध्यापक डा. लल्लन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस मौके पर सभी प्रशिक्षकों, व्याख्याताओं, प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र और नेट जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सम्मान पत्र जारी किए गए। संचालन रजनीश जोशी ने किया। इस मौके पर चंदन लटवाल, गिरीश अधिकारी, ललित पोखरिया व रजनी भट्ट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *