बिग ब्रेकिंग, हल्द्वानी : OLX पर फर्जी आर्मी अफसर बनकर कार बिकाऊ का विज्ञापन डालने वाले 4 शातिर गिरफ्तार, ठगी का अंदाज देख पुलिस भी हैरान

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने OLX पर कार बेचने का विज्ञापन डालकर खरीददारों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनसे 1.3…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने OLX पर कार बेचने का विज्ञापन डालकर खरीददारों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनसे 1.3 लाख रूपये हड़पने वाले 4 शातिर ठगों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। इनकी ठगी का अंदाज़ ऐसा था कि जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है।

घटनाक्रम के अनुसार विकास अग्रवाल पुत्र केवी लाल गुप्ता निवासी 134 चाव मण्डी रुड़की, हाल निवासी ए 4/150 सेन्चुरी पेपर मिल स्टाफ कालोनी लालकुआं जिला नैनीताल तथा गौरव सिंह पुत्र जनदेव सिंह निवासी ग्राम पदमपुर, देवलिया मोटाहल्दू, थाना लालकुआं, जिला नैनीताल ने OLX पर कार खरीद के नाम पर हुई ठगी के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना एसएचओ संजय कुमार, एसआई कमित जोशी व एसआई प्रकाश पोखरियाल को सौंपी गई थी।

Big Breaking : उत्तराखंड में 1 जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

हुआ यूं था कि आरोपियों ने गत 9 फरवरी, 2021 को एक मदन लाल नाम के व्यक्ति की अल्टो कार बेचने का विज्ञापन देखा। उससे जरुरी कागजात लेकर फिर अपना फोन नम्बर डालकर OLX पर विज्ञापन दे दिया। अगले दिन विकास नाम के आदमी द्वारा कार खरीद हेतु इनसे सम्पर्क किया गया तो इन्होंने आर्मी अफसर बनकर उससे बात की तथा गाड़ी की कीमत 25 हजार रुपये रखी। फिर ठगों द्वारा उससे गाड़ी डिलिवरी के नाम पर धोखाधड़ी कर 1 लाख 3 हजार रुपये प्राप्त कर लिये। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

इस दौरान आरोपियों द्वारा पीड़ित के मोबाईल नम्बर पर अलग-अलग नम्बरो से कई बार काल कर व्हाट्स एप्प पर बार कोड भेजकर झांसा देकर धौखाधड़ी को अंजाम दिया गया। इन्होंने शिकायतकर्ता और उसके दोस्त के फोन पे नम्बर से कुल 83 हजार 665 रुपये की धौखाधड़ी की।

जिसके बाद एसएसपी व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं संजय कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित कर इन शातिर ठगों का सुराग ढूंढा गया। इस दौरान सर्विलांस टीम की मदद ली गयी एवम् मुखबिर सक्रिय किये गये। 22 जून कोगठित टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से आरोपियों को कस्बा डीग, राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।

हल्द्वानी : शहरवासियों को मिलेगी जाम से निजात, तीन ट्रैफिक लाईटों का ट्रायल शुरू

घटना में शामिल रहे अरोपी सबसुख पुत्र रुद्दार उर्फ रुजदार निवासी ग्राम गदडवास, थाना खोह, जिला भरतपुर (राजस्थान) और साहून खान पुत्र जहुर निवासी गढीमेबात थाना खोह जिला भरतपुर, राजस्थान इन दोनों को वांछित किया गया। यह लोग आरोपियों को सिम, बैंक खाते, पेटीएम नम्बर उपलब्ध कराते थे। वहीं मुख्य आरोपी मिजाज, इमरान द्वारा अपने साथी साहून व रंजीत के साथ मिलकर दिनांक 4 जनवरी, 2021 को एक अन्य के साथ भी OLX पर स्कूटी बेचने के नाम पर 46,000 रूपये की धोखाधड़ी की गयी थी। जिसमें रंजीत को कोतवाली हल्द्वानी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

गठित टीम द्वारा आरोपियों को देवसरस मथुरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया । तथा घटना में शामिल राहुल पुत्र मजला निवासी ग्राम देवसरस थाना गोवरधन जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को वांछित किया गया। वहीं मुकदमों में प्रयुक्त हुये खातों की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिनमें करोड़ों का लेन-देन होना पाया गया है।

हल्द्वानी : एसटीएच से कोरोना मरीज के मोबाइल चोरी, महिला सफाई कर्मचारी गिरफ्तार

अपराध करने का तरीका —
आरोपियों द्वारा ओएलएक्स पर गाड़ियों की खऱीद-फरोख्त का विज्ञापन देखकर वाहन स्वामी से सम्बन्धित गाड़ी का पूर्ण विवरण प्राप्त कर लिया गया। साथ ही गाड़ी के कागजात भी प्राप्त कर लिये गये। उसके बाद आर्मी आफिसर बनकर स्वंय उस गाड़ी को ओएलएक्स पर बेचने हेतु विज्ञापन डाला तथा ग्राहक से वार्ता कर वाहन की कीमत तय हो जाने पर डिलिवरी के नाम पर उस से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी की गई।

गिरफ्तार आरोपिया में मिजाज खान पुत्र रसीद खान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम धूलबास थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान। इमरान खान पुत्र रहीस खान, निवासी ग्राम गदडबास, PS खोह जिला भरतपुर, राजस्थान उम्र-26 वर्ष। हैदल अली पुत्र फारुख निवासी ग्राम देवसरस, थाना गोवर्धन जिला मथुरा उत्तर प्रदेश तथा कामरान पुत्र स्व. ईसब निवासी ग्राम खूंटाबास जोचगा थाना पहाड़ी जिला भरतपुर राजस्थान शामिल हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

यह माल हुआ बरामद —
मोबाईल अलग-अलग कम्पनी के 6 अदद, सिम 4 अदद, एटीएम 4 अदद, बरामद मोबाईल अलग-अलग कम्पनी के 2 अदद, सिम 3 अदद।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ संजय कुमार, उनि कमित जोशी, प्रकाश पोखरियाल, कानि पवन कुमार तथा कानि आनन्द पुरी के अलावा एसओजी से दीपक अरोरा, जितेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र चौहान, कुन्दन कठायत, अनिल गिरी व किशन चन्द्र शर्मा शामिल रहे।

अन्य खबरें

प्रधानमंत्री ने दी गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज आवंटन को मंजूरी

बागेश्वर: रात संदिग्ध हालत में घूम रही महिला का कोतवाली ले आई पुलिस, सब बताया मगर नहीं बता सकी भटकने की वजह

Uttarakhand Breaking: पुलिस विभाग में पदोन्नति का आदेश जारी, यह एसआई बने अब इंस्पेक्टर

बड़ी खबर : पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के पास बड़ा धमाका, दो की मौत, 17 घायल

Uttarakhand Breaking : यहां घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार

भारत-पाक सीमा पर BSF ने मार गिराया तस्कर को, 135 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

कोरोना से जंग : कोरोना के नये वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, पढ़िये कब तक आ रही बच्चों की वैक्सीन…

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस ने निकाल ली दफनाई गई लड़की की लाश, भड़के ग्रामीण

उत्तराखंड : सीएमएस का सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

उत्तराखंड : महिला से अभद्रता का आरोपी एसआई निलंबित, जांच के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *