HomeUncategorizedफिल्म इंडस्ट्री से दुःखद खबर : 43 वर्षीय एक्टर सुधीर वर्मा ने...

फिल्म इंडस्ट्री से दुःखद खबर : 43 वर्षीय एक्टर सुधीर वर्मा ने किया सुसाइड

Sudheer Verma Suicide| साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सुसाइड का सिलसिला जारी है, बीते कुछ दिन पहले ही टीवी एक्ट्रेस तुनिशा वर्मा का केस सामने आया था। ऐसे में एक बार फिर साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। दरअसल, 23 जनवरी सोमवार को विशाखापट्टनम स्थित अपने घर में तेलुगू एक्टर सुधीर वर्मा (Sudheer Verma) ने सुसाइड कर लिया है। वह 43 साल के थे। इसकी पुष्टि उनके को-एक्टर रहे सुधाकर ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने शोक भी जताया है।

साउथ एक्टर ने मौत को गले लगाने का फैसला क्यों किया इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो अपनी निजी जिंदगी में पिछले कुछ समय से परेशान चल रहे थे और मुश्किल समय से गुजर रहे थे। इतना ही नहीं वो मानसिक तनाव से भी जूझ रहे थे। एक्टर इस दबाव को झेल नहीं पाए और उन्होंने मौत को गले से लगा लिया। इस मामले की तफ्तीश जारी है।

सुधीर वर्मा की मौत के बाद साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उनकी मौत पर दुःख जाहिर कर रहे हैं। इसके अलावा अगर एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो उन्होंने साल 2013 में फिल्म ‘स्वामी रा रा’ से एक्टिंग में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2016 में आई फिल्म Kundanapu Bomma से उन्हें नेम और फेम दोनों ही मिला था। रिपोर्ट्स की मानें तो पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी उन्हें फिल्मों से अच्छे ऑफर्स नहीं मिल रहे थे।

उत्तराखंड : यहां रिश्वत लेते कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments