HomeUttarakhandAlmoraब्रेकिंग कोरोना : हाल फिलहाल में महामारी की सबसे बड़ी उछाल, 618...

ब्रेकिंग कोरोना : हाल फिलहाल में महामारी की सबसे बड़ी उछाल, 618 नए केस मिले, 10 की मौत, एसटीएच में तीन और साई हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक मरीज ने तोड़ा दम

देहरादून। कोरोना ने प्रदेश में आज पिछले लगभग एक महीने में सबसे बड़ी उछाल भरी है। आज राज्य में 618 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि दस कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। आज प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों से 560 मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की है। प्रदेश में अब 4994 लोग चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1273 हो गई है।

Ad

देहरादून में आज पिछले कई दिनों को रिकार्ड को तोड़ते हुए कोरोना के 239 नए केस मिले हैं। नैनीताल में भी पिछले कई दिनों का रिकार्ड टूटा है। यहां 93 केस मिले हैं। हरिद्वार में 48, चमोली में 40, अल्मोड़ा में 39, पौड़ी में 34, पिथौरागढ़ में 33, यूएस नगर में 21, टिहरी में 20, उत्तरकाशी में 18, बागेश्वर व रुद्रप्रयाग में 13-13 और चंपावत में 7 नए केस मिले हैं।

एसटीएच हल्द्वानी में आज तीन लोगों ने दम तोड़ा, एसएमआईएच देहरादून में दो लोगों की मौत हुई है। जीडीएमसी देहरादून में 2, जिला हास्पिटल गोपेस्त्रर में एक मरीज ने दम तोड़ एचएनबी बेस चिकित्सालय में एक और हल्द्वानी के साई चिकित्सालय में एक मरीज ने दम तोड़ा।

पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : धारचूला से तवाघाट जा रही स्कार्पियो खाई में गिरी, चालक की मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments