अल्मोड़ा जनपद में 79 पुलिस पार्टियां करेंगी निगहबानी

— आगामी पर्वों में शांति, कानून व सुरक्षा व्यवस्था को कसी कमर— अल्मोड़ा शहर में सीसीटीवी कैमरों से भी चप्पे—चप्पे पर रहेगी नजर सीएनई रिपोर्टर,…


— आगामी पर्वों में शांति, कानून व सुरक्षा व्यवस्था को कसी कमर
— अल्मोड़ा शहर में सीसीटीवी कैमरों से भी चप्पे—चप्पे पर रहेगी नजर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज आदि पर्वों के मद्देनजर शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले में पुलिस ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर चौकसी से लिए 79 पुलिस टीमें गठित कर उनकी ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। ये टीमें जिले में सभी बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील स्थानों व गश्त पर रहेंगी। इसके अलावा अल्मोड़ा में सीसीटीवी कैमरों से भी चप्पे—चप्पे पर नजर रखी जाएगी।

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने जनपद के सभी सीओ, थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भाई दूज व दीपावली पर्वों को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बाजारों/भीडभाड़ वाले स्थानों, पटाखा बाजारों पर पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स आदि ड्यूटियां लगाने के कड़े निर्देश दिये हैं। इसी निर्देश के क्रम में सभी थाना प्रभारियों ने अपने थाना क्षेत्र की बाजारों, संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा पटाखा बाजारों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। त्यौहारों के दौरान अल्मोड़ा शहर में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस के जवानों को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है और ट्रैफिक इंसपेक्टर व इंटरसेप्टर प्रभारी को लगातार चेकिंग पर रहने के निर्देश दिए हैं।फायर सर्विस अल्मोड़ा व रानीखेत के फायर टैण्डरों को पटाखा बाजार के निकट तैनात किया जायेगा।
सीसीटीवी कैमरे रखेंगे नजर

पर्वों को देखते हुए अल्मोड़ा में पुलिस कन्ट्रोल रुम भी लगातार मॉनिटरिंग करेगा। अल्मोड़ा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों के जरिये यह मानिटरिंग होगी और शहर के चप्पे-चप्पे पर संदिग्ध व्यक्तियों व अराजक तत्वों पर पैनी निगाह रखी जाएगी।
पर्वों में 79 पार्टियां देंगी पहरा

आगामी पर्वों के मद्देनजर जनपद में पुलिस की तैयारी के तहत पुलिस बल की विभिन्न पार्टियां बनाई गई हैं। सभी थाना क्षेत्रों में कुल 32 पुलिस पार्टियां बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों, 13 पार्टियां पिकेट ड्यूटी, 17 पार्टियां पैदल गश्त, 02 पाटियां बैरिकेट्स के लिए गठित की गई हैं। इनके अलावा 15 पार्टियां चीता मोबाईल ड्यूटी में लगी हैं। वहीं हाईवे पेट्रोल यूनिट के 06 वाहन तैनात किये हैं। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ निरन्तर वाहन/पैदल भ्रमण पर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *