HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: लावारिश स्कूटी से 83 हजार का गांजा, वाहन से 05...

Almora Breaking: लावारिश स्कूटी से 83 हजार का गांजा, वाहन से 05 पेटी अवैध मदिरा पकड़ी, 06 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न कराने की दृष्टि से जनपद में पुलिस, एफएसटी व एसओजी की टीमें लगातार संयुक्त चेकिंग कर अपराधों पर लगाम लगाने में जुटी हैं। साथ ही अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी के चलते सल्ट में एक लावारिश स्कूटी से 83,500 का गांजा बरामद हुआ है, जबकि दन्या थानांतर्गत 05 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। इसके अलावा भतरोंजखान पुलिस ने 06 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की है।
लावारिश स्कूटी में मिला गांजा
जिले में एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के​ लिए एफएसटी व पुलिस की संयुक्त टीम की चेकिंग जारी है। इसी क्रम में संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान थाना सल्ट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कटपतिया सल्ट में संदिग्ध, लावारिश व बिना नंबर प्लेट की स्कूटी से 16.700 KG अवैध गांजा बरामद किया है। जो अलग—अलग दो बैगों में रखा गया था। जिसकी कीमत करीब 83,500 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इसे जब्त कर अज्ञात के खिलफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सल्ट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस टीम में एफएसटी के सैक्टर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, उप निरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टे​बिल अजीत कुमार, एसओजी के कांस्टेबिल भूपेंद्र पाल, मनमोहन सिंह समेत ललित प्रसाद व आनंद सिंह शामिल रहे।
05 पेटी अवैध शराब पकड़ी

दन्या थाना अंतर्गत पुलिस टीम ने गरुड़ाबांज-अण्डोली मोटरमार्ग में चेकिंंग के दौरान वाहन संख्या UA 01-6531 से विभिन्न ब्रांडों की 05 पेटी अवैध शराब बरामद की। जिसकी कीमत 20 हजार रूपये बताई गई है। जो पनुवानौला से चलनीछीना परिवहन की जा रही थी। पुलिस ने वाहन चालक महेंद्र सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम गरूणा, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। चालक ने पूछताछ में बताया कि वह राजस्व क्षेत्र पनुवानौला के शराब के ठेके से शराब खरीद कर मुनाफे में बेचने के लिए चलनीछीना में अपनी दुकान में ले जा रहा था। पुलिस टीम में एसआई इंदर ढेला, कांस्टेबिल प्रकाश नगरकोटी व अरविन्द कुमार शामिल रहे।
गैंगस्टर एक्ट में 06 नपे

जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए उद्देश्य से पुलिस लगातार निरोधात्मक कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम के चलते जिले भतरोंजखान थाना अंतर्गत थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने क्षेत्र में ​दो गिरोह बनाकर गांजा तस्करी करने वाले 06 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इनमें एक गैंग के जिला कारागार में निरुद्ध गैंग लीडर सोनू पुत्र सुरेश निवासी मकान नं0 390 काशीराम योजना, थाना मझौला, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, हेमन्त सिंह पुत्र खान चन्द्र निवासी काशीराम योजना, थाना मझौला, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व शमीम पुत्र काशिम निवासी मलकपुर बुढैरा शिवारा, थाना बुढ़ापुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश तथा दूसरे गैंग का गैंग लीडर ताजवर सिंह पुत्र स्व. विरेन्द्र सिंह, निवासी सीली तल्ली, थाना थैलीसैण, जिला पौड़ी गढ़वाल (गैंग लीडर), विजय रावत पुत्र दिनेश रावत, निवासी मटवाड़ा, थाना थैलीसैण, जिला पौड़ी गढ़वाल व ईश्वर गुसाईं पुत्र धीरेन्द्र गुसाईं, निवासी मटवाड़ा, थाना थलीसैण, जिला पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके द्वारा आपराधिक कृत्य कर लोक व्यवस्था को प्रभावित कर रहा था। ऐसे में इनका आम समाज में स्वछन्द रहना जनहित में न्यायोचित नहीं है। इसलिए इनके विरूद्ध उ.प्र. गिरोहबन्द एवं सामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 2/3 के तहत कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments