HomeCNE Specialरामनगर न्यूज : वाह बच्चों! खाली समय में बनाया लाजवाब चित्र, जीत...

रामनगर न्यूज : वाह बच्चों! खाली समय में बनाया लाजवाब चित्र, जीत लिया मन

रामनगर। कोरोना महामारी के खिलाफ अपने समाज को बचाने के लिए अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत डाक्टर्स,पुलिस कर्मी,सफाईकर्मियों के सम्मान में रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा वाल पेंटिंग की मुहिम आज कोतवाली परिसर तक पहुंच गयी।

यह है चित्र

वहां पुलिसकर्मियों के बच्चों ने चित्रकार सुरेशलाल एवं शिक्षक मण्डल के राज्य संयोजक नवेंदु मठपाल के दिशा निर्देशन में एक शानदार चित्र बनाया। इससे पूर्व डाक्टर्स आवास कालोनी में भी इस टीम द्वारा वहां के बच्चों के सहयोग से एक वाल पेंटिंग का निर्माण किया जो काफी चर्चा में रहा। इस चित्र को बनाने में कोतवाली के आवास कालोनी में रहने वाले बच्चों अक्षत सैनी, मोहित जोशी,आदित्य सिराड़ी, खुशी तोमर,धौनी तोमर,दक्ष सैनी,लवि तोमर,राधिका,परी सिंह,सानवी सिंह का मुख्य योगदान रहा।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub