रामनगर। कोरोना महामारी के खिलाफ अपने समाज को बचाने के लिए अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत डाक्टर्स,पुलिस कर्मी,सफाईकर्मियों के सम्मान में रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा वाल पेंटिंग की मुहिम आज कोतवाली परिसर तक पहुंच गयी।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now
यह है चित्र

वहां पुलिसकर्मियों के बच्चों ने चित्रकार सुरेशलाल एवं शिक्षक मण्डल के राज्य संयोजक नवेंदु मठपाल के दिशा निर्देशन में एक शानदार चित्र बनाया। इससे पूर्व डाक्टर्स आवास कालोनी में भी इस टीम द्वारा वहां के बच्चों के सहयोग से एक वाल पेंटिंग का निर्माण किया जो काफी चर्चा में रहा। इस चित्र को बनाने में कोतवाली के आवास कालोनी में रहने वाले बच्चों अक्षत सैनी, मोहित जोशी,आदित्य सिराड़ी, खुशी तोमर,धौनी तोमर,दक्ष सैनी,लवि तोमर,राधिका,परी सिंह,सानवी सिंह का मुख्य योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here