HomeHimachalनालागढ़ न्यूज : मगनपुरा में एक परिवार पर लगा सरकारी जमीन कब्जाने...

नालागढ़ न्यूज : मगनपुरा में एक परिवार पर लगा सरकारी जमीन कब्जाने और मकान बनाने का आरोप

नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत मझौली पंचायत के मगनपुरा गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा गांव के ही एक परिवार पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा जहां बीबीएनडीए के सीईओ को शिकायत की गई है वहीं सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर वही तीन दफा शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि गांव का ही रहने वाले एक परिवार पहले तो मेन रोड के साथ बिना बीबीएनडीए की अनुमति से अवैध मकान का निर्माण कर दिया गया और उसके बाद सरकारी जमीन पर भी मकान बना दिया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि परिवार द्वारा उद्योगों के लिए ली गई जमीन पर भी अवैध कब्जा किया गया है और उसके अलावा करीबन साढ़े 3 बीघा जमीन अन्य जगह पर है उस पर भी कब्जा किया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा इससे पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी है लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि अब इस बार बीबीएनडीए को और सीएम जयराम ठाकुर को शिकायत की गई है और इस परिवार के ऊपर सख्त कार्रवाई की उन्होंने मांग की है साथ ही आरोपी परिवार से सरकारी जमीन से अवैध कब्जा छुड़वाने की मांग उठाई गई है।
इस बारे में जब हमने आरोपी कश्मीरा सिंह से बात की तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उन्होंने जमीन खरीद कर अपना मकान बनाया है। और जिस जगह पर वह खेती करते हैं वह उन्होंने एक उद्योग के मालिक से ठेके पर ले रखी है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप निराधार है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments