Big News : स्वर्णकार की पत्नी से 09 लाख के जेवर ठगने वाला ढोंगी साधु गिरफ्तार, सम्मोहन विद्या में है माहिर, चंद रोज पहले ही सीएम धामी से कराया था पुस्तक विमोचन, पढ़िये इस शातिर की पूरी कुंडली…..

सीएनई रिपोर्टर कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने हरियाणा निवासी एक ढोंगी साधु को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने लगभग डेढ़ साल से…

सीएनई रिपोर्टर

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने हरियाणा निवासी एक ढोंगी साधु को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने लगभग डेढ़ साल से भी अधिक समय तक एक स्वर्णकार की पत्नी को अपने सम्मोहन के वश में करते हुए लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर लिया। इस ढोंगी साधु से करीब 09 लाख के जेवर बरामद हुए हैं। इस ढ़ोंगी ने चंद रोज पहले ही सीएम पुष्कर सिंह धामी से अपनी पुस्तक का विमोचन भी करवाया था।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक नामी—गिरामी ज्वेलर्स के संपर्क में आया। वहां उसने स्वर्णकार की मानसिक रूप से कमजोर पत्नी के तंत्र—मंत्र, झाड़—फूंक से उपचार की बात कही। आरोप है कि उसने सम्मोहन विधा का प्रयोग करते हुए महिला को अपने वश में कर लिया और उससे समय—समय पर गहने, रूपयों आदि की मांग करता रहा। ढोंगी साधू के वश में आई महिला उसे सब देती रही। यह महिला मा​नसिक रूप से भी कमजोर थी, जिसका इस साधू ने खूब लाभ उठाया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

लंबे समय तक ज्वैलरी गायब होने पर स्वर्णकार को शक हुआ, जब उसे हकीकत मालूम हुई तो वह भी हैरान रह गया और उसने पुलिस को सूचित कर दिया। गत दिवस रविवार को पुलिस ने आरोपी बाबा को हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नेचर विला अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया। बाबा की पहचान योगी प्रियव्रत अनिमेष उर्फ महेंद्र उर्फ राबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर पानीपत के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार इस ढोंगे साधू के खिलाफ हरियाणा के करनाल में भी मुकदमे दर्ज हैं। अब पुलिस इस ढोंगी साधू की कुंडली की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने इस तरह से कितने लोगों के साथ ठगी की है। इसके अलावा वह किन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈


हरियाणा की एक महिला ने इंटरनेट के जरिये मिलवाया
ऋषिकेश के पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल ने बताया कि देहरादून रोड स्थित निवासी ज्वेलर हितेंद्र पंवार ने इस मामले में तहरीर दी थी। तहरीर में उसने कहा था कि उसकी पत्नी को मानसिक बीमार है। दिसंबर 2019 में उनकी पत्नी लालतप्पड़ स्थित नेचर विला में रहने वाले साधु भेषधारी व्यक्ति के संपर्क में आई थी। इस फर्जी साधू से हरियाणा की एक महिला ने इंटरनेट के माध्यम से मिलवाया था।

इलाज के बहाने शुरू कर दी ठगी
स्वर्णकार के अनुयार इस बाबा ने इलाज के बहाने उनकी पत्नी को अपने फ्लैट पर बुलाया। इसके बाद कुछ दवाइयां खिलाकर उसे झांसे में लिया और इसके बाद उससे गहने ठगने शुरू कर दिए। तब से अब तक वह एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की चार अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ नगदी ठग चुका था। तहरीर में स्वर्णकार ने बताया है कि गत 02 जुलाई को उन्होंने दुकान में रखी ज्वेलरी का जब मिलान किया तो यह राज खुल गया।

20 हजार मासिक किराये के फ्लैट पर रहा था फर्जी साधू, ऑडी कार भी
कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया कि फर्जी साधू के घर करीब 09 लाख के जेवरात मिले हैं। ये उसने ज्वेलर की पत्नी से ठगे थे। अभी ओर जेवरात बरामद किए जाने हैं। आरोपित नेचर विला में 20 हजार रुपये महीना किराये पर फ्लैट लेकर रह रहा था। उसके पास ऑडी कार भी है, जो दोस्त के नाम पर है। बताया कि यह कार उसके दिल्ली स्थित आवास पर है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

सीएम धामी और विस अध्यक्ष से करवा चुका है पुस्तक विमोचन
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस फर्जी साधू के विभिन्न राज्यों के कई बड़े राजनेताओं और नौकरशाहों से जान—पहचान रही है। कुछ दिन पूर्व ही उसने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से अलग-अलग कार्यक्रमों में अपनी पुस्तक का विमोचन भी करवाया था।

अन्य खबरें

Almora : मरचूला के पास नदी में बहे पिता—पुत्र का अभी नहीं चला पता, तैराक छान रहे नदी का कोना—कोना

Corona Update Uttarakhand: राज्य में एक हजार से कम एक्टिव केस, आज मिले 51 नए मरीज

हल्द्वानी : केजरीवाल के उत्तराखंड को मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर कांग्रेस का पलटवार

हल्द्वानी : चंदन की लकड़ी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

स्वर्णकार की पत्नी से 9 लाख के जेवर ठगने वाला ढोंगी साधु गिरफ्तार, सम्मोहन विद्या में है माहिर, चंद रोज पहले ही सीएम धामी से कराया था पुस्तक विमोचन, पढ़िये इस शातिर की पूरी कुंडली…

भयानक : तीन बाइक सवारों पर टाइगर (बाघ) का हमला, 2 की दर्दनाक मौत, तीसरे ने पूरी रात पेड़ पर बिता कर बचाई जान, मृतकों के क्षत विक्षप्त शव बरामद

National : आसमानी बिजली ने ढाया कहर, 68 से अधिक लोगों की मौत, आमेर के वॉच टावर में 35 से अधिक टूरिस्ट आये चपेट में, हर तरफ चीख-पुकार

हल्द्वानी : स्टैंडर्ड स्वीट्स के मालिक दिनेश गुप्ता की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

चंपावत : मंदिर दर्शन से लौट रहे लालकुआं के युवक-युवती की बाइक बरसाती नाले में रपटी, पानी के तेज बहाव में बहने से युवती की मौत, युवक को सकुशल बचाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *