HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज : एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की भारतहित मुहिम ला रही...

सितारगंज : एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की भारतहित मुहिम ला रही है रंग

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। उत्तराखण्ड में बंगाली समुदाय के परिवारों को तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में से पूर्वी पाकिस्तानी बांग्लादेशी शब्द को तत्काल हटवाने के लिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के द्वारा इक्कीस दिनों से लगातार जारी जन जागरूकता जनसंपर्क अभियान में सितारगंज पूर्व विधायक नारायण पाल, शक्तिफार्म पूर्व चेयरमैन अजय जयसवाल, गुरुग्राम जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य, नकुलिया जिला पंचायत सदस्य उदय सिंह राणा, निर्मल नगर क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) सुभाष सरदार, भाजपा शक्तिफार्म मंडल महामंत्री मयंक अग्रवाल, कांग्रेस शक्तिफार्म मंडल अध्यक्ष दीपक विश्वास आदि सैकड़ों वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों ने एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के इस अभियान का पुरजोर समर्थन किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments