HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी पालिटिक्स : यूकेडी पर पहला बड़ा वार करेगी आप, दम तोड़...

हल्द्वानी पालिटिक्स : यूकेडी पर पहला बड़ा वार करेगी आप, दम तोड़ रही क्षेत्रीय पार्टी के कई नेता कल होंगे शामिल

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी का कुनबा हल्द्वानी में धीरे—धीरे बढ़ रहा है। इस बार यूकेडी आम आदमी पार्टी के निशाने पर आई है। कल यहां होने वाले सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में यूकेडी के कई स्थानीय नेता आप की सदस्यता ग्रहण करेंगे। हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता इस मामले में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन आप के प्रदेश प्रवक्ता इतना जरूर कहते हैं कि फिलहाल कार्यक्रम 12 बजे आयोजित होगा और आप परिवार में शामिल होने वाले नए कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के सामने आप की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

देखिए— खरी—खरी : अपनी ही सरकारों से बंशीधर भगत की नाफरमानी

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कल लगभग तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को आप में शामिल करने के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें सबसे ज्यादा लोग उत्तराखंड क्रांतिदल के है और बाकी कांग्रेस के।
यानी कल होने वाले आपके सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में यूकेडी ही उसके निशाने पर होगी। देखें कल कौन कौन यूकेडी नेता आप में शामिल होता है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments