अल्मोड़ा : पुलिस ने लगाई कार्रवाई की झड़ी, दो गिरफ्तार, पांच वाहन सीज, एक डीएल निरस्त, 150 के खिलाफ कार्रवाई, 69,200 रूपये संयोजन शुल्क जमा

अल्मोड़ा, 18 अगस्त। नियमों को ठेंगा दिखाने वालों को पुलिस कतई नहीं बख्श रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देश पर हर थाना व…

अल्मोड़ा, 18 अगस्त। नियमों को ठेंगा दिखाने वालों को पुलिस कतई नहीं बख्श रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देश पर हर थाना व चौकी स्तर पर पुलिस चौकन्नी है। जनपदभर मेंं चेकिंग चल रही है। इसी चेकिंग के दौरान​ जिलांतर्गत अपनी दुकान में लोगों को अवैध रूप से शराब परोसने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि कोविड—19 और यातायात नियमों को तोड़ने पर पुलिस ने 74 चालकों समेत कुल 150 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और पांच वाहन सीज करते हुए एक डीएल निरस्त किया है। वहीं पकड़े गए लोगों से 69,200 रूपये संयोजन शुल्क जमा करवाया है।
भिकियासैंण चौकी प्रभारी देवेन्द्र सामंत द्वारा होटल ढाबा की चेकिंग के दौरान गोपाल सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी भिकियासैंण को अपने रेस्टोरेंट में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसते पकड़ा। उधर थाना दन्या के उप निरीक्षक निखिलेश सिंह ने दौलत सिंह पुत्र स्व. भवान सिंह, निवासी गरुड़ाबांज को अपनी चाय की दुकान में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसते गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मौके से साक्ष्य भी बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
76 लोगों के खिलाफ कार्यवाही :— जनपद में कोविड—19 से जुड़े नियमों को तोड़ने वाले 76 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है और कुल 7600 रूपये का संयोजन शुल्क वसूला है। इनमें बिना मास्क के घूमने वाले 57, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 16 और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 3 व्यक्ति शामिल हैं।
5 वाहन सीज, एक का डीएल निरस्त:— जिलांतर्गत् थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल ने चेकिंग के दौरान पाया कि चालक मनोज चन्द्र उप्रेती पुत्र रमेश चन्द्र निवासी, केदार, तहसील भिकियासैंण को वाहन संख्या डीएल 7—एस—एएच 4118 को बिना कागजात चलाते पकड़ा और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिया। वहीं चालक कुन्दन सिंह मेहरा पुत्र नर सिंह, निवासी ग्राम बिष्ट बाखली को वाहन संख्या डीएल—3—एस—एवी 9076 को शराब के नशे में बिना कागजात के चलाते पकड़ा। उन्होंने कुंदन​ सिंह का डीएल निरस्तीकरण की। इसके अलावा राकेश चन्द्र जोशी पुत्र प्रेम बल्लभ जोशी, निवासी गनाई को वाहन संख्या यूके 01 बी 031 को नशे एवं बिना कागजात चलाने पर कार्रवाई की और वाहन सीज कर दिया। थाना सल्ट पुलिस ने चालक अरूण कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मरचूला सल्ट को वाहन संख्या यूके-04 टीए-8778 को बिना कागजात, थाना भतरौखान पुलिस ने पवन पुत्र प्रताप सिंह निवासी दलमौड़ीनौला भिकियासैण को वाहन संख्या- यूके-06एस-2395 को बिना कागजात व मानक से अधिक सवारी बैठाते पकड़ा। इनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए इनके वाहनों को सीज किया गया। इनके अलावा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु की जा रही वाहन चैकिंग के तहत जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 74 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही की गई है और उनसे 51,600 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *