साहब ! व्यापारियों पर नहीं, पॉलिथीन बनाने वाले कारखानों पर हो कार्रवाई

✒️ सामने आ रही बहुत सी व्यवहारिक दिक्कतें ✒️ छावनी परिषद में व्यापारी नेताओं ने रखा अपना पक्ष सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। सिंगल यूज प्लास्टिक को…

छावनी परिषद रानीखेत

✒️ सामने आ रही बहुत सी व्यवहारिक दिक्कतें

✒️ छावनी परिषद में व्यापारी नेताओं ने रखा अपना पक्ष

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर छावनी परिषद के सभागार में बुलाई गई बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रमुखता से अपना पक्ष रखा। व्यापारी नेताओं ने इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने और व्यावहारिक दिक्कतों को सुलझाने की मांग की। साथ ही कहा कि व्यापारियों पर तो चालानी कार्रवाई इसके प्रयोग पर होती है, वहीं इस तरह की पॉलिथन बनाने वाले कारखानों पर कोई राक-टोक नहीं है।

बैठक में छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह एवं चंदन कुमार सोनिक ने अवगत कराया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक (वूवन बैग, सिलवर फॉइल लगा कोई भी पैकिंग का सामान, प्लास्टिक के गिलास-प्लेट-चम्मच इत्यादि) पूर्णतया बैन है। इसका उल्लंघन करने पर जुर्माना और कार्यवाही का प्रावधान है।

वहीं व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन किया जायेगा, किंतु सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन पर बहुत सी व्यवहारिक दिक्कतें सामने आ रही हैं। कहा कि प्रशासन को जागरूकता कार्यक्रम चला कर इस विषय पर व्यापारियों एवं आम जनता को जागरूक करना चाहिए। व्यापारियों और आम जनता को अभी यह समझ नहीं आ रहा कि किस तरह के प्लास्टिक पर बैन है, क्योंकि बाजार में बहुत सी चीजों पर प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है।

व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि शासन-प्रशासन को इसके लिए समय देना चाहिए और जागरूकता कार्यक्रम चलाने चाहिए। कहा कि छोटे व्यापारी पर तो जुर्माना इत्यादि लगा दिया जाता है, परंतु जिन कारखानों में इन पॉलिथीनों को बनाया जाता है मुख्य रूप से उन जगहों पर कार्यवाही होनी चाहिए। अगर प्लॉस्टिक बाजार पर आयेगा ही नहीं तो उसका इस्तेमाल भी नहीं होगा। शासन-प्रशासन का इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।

व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने व्यापारियों से यह भी आवाह्न कि व्यापार मंडल के बिना संज्ञान में लिए किसी भी सरकारी नोटिस पर साइन न करें। बैठक में व्यापर मंडल के अध्यक्ष मनीष चौधरी, महा सचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, कोषाध्यक्ष भुवन पांडे, उप सचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *